दुर्गापुरी में सीवरेज सिस्टम ठप होने से बदबू, गंदगी से लोग बेहाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 17 नवंबर। शहर के हैबोवाल इलाके स्थित दुर्गापुरी में नगर-निगम की घटिया कारगुज़ारी देखने को मिल रही है। यहां गटर का गंदा पानी घरों के आगे सड़क पर छप्पड़नुमा शक्ल में दिख रहा है।

इलाका निवासियों ने रोष जताया कि गंदे पानी की दुर्गंध से इलाका निवासी दयनीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि पिछले 20 दिनो से दुर्गा पुरी गली नंबर 11/3 प्यारा सिंह दी चक्की को जाने वाली गली मे सीवरेज सिस्टम ठप पड़ी है। इलाका निवासियों ने जोन-डी कार्यालय में अलग अलग तारीखों पर कम्पलेंट दी। जबकि कर्मचारियों द्वारा कम्पलेंट पर केवल खानापूर्ति की गई। अब जबकि लोगों के घरों के आगे सीवरेज का गंदा पानी जमा हो गया है।

इलाका निवासी विकास गुप्ता ने नगर-निगम कमिश्नर को ई-मेल और आप विधायक मदन लाल बग्गा को उनके व्हट्सऐप नंबर पर जानकारी देते हुए इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

————-