जोशी नगर में भगवान बालाजी को पहला निमंत्रण देकर तैयारियों का शुभारंभ
लुधियाना 17 नवंबर। महानगर में भगवान तिरुपति बालाजी की भव्य रथयात्रा 22 दिसंबर को निकाली जाएगी। जिसका शुभारंभ जगरांव पुल के पास स्थित श्री दुर्गा माता से होगा और समापन सराभा नगर स्थित नवदुर्गा मंदिर में किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक रथयात्रा कमेटी ने हैबोवाल के जोशी नगर स्थित भगवान बालाजी को पहला निमंत्रण देकर तैयारियों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान संजीव शेरु सचदेवा, चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा, को-चेयरमैन विजय बवेजा ने बताया कि पिछले सालों की तरह और भव्य तरीके से रथयात्रा निकाली जाएगी। जबकि गांव सराभा स्थित भगवान तिरुपति बालाजी के सात सौ साल पुराने स्वरुप वाले मंदिर के प्रमुख रामेश्वर दास इसमें विशेष सहयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि तिरुमाला की पावन धरती भगवान तिरुपति बालाजी के पावन स्वरुप लाए जाएंगे। लुधियाना में यह तीसरी भव्य रथयात्रा पूरी श्रद्धा के साथ निकाली जाएगी। जो कौमी एकता, आपसी सद्भाव और विश्व शांति का संदेश देगी। इस मौके पर बॉबी कांसल, राजेश अग्रवाल, सुनील शारदा, शमशेर बक्शी, अंजू मदान, अमन जैन, जयेश सचदेवा आदि उपस्थित रहे।
————-