हरियाना/यूटर्न/17 नवंबर: देश के अलग-अलग राज्यों से लुटेरी दुल्हनों के मामले लगातार सामने आ रहे है। सोशल मीडिया पर भी लुटेरी दुल्हनों की खबरें वायरल होती हैं। कुछ ऐसा ही मामला हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा कस्बे से सामना आया है, जहां शादी के अगले दिन ही नई नवेली दुल्हन फरार हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात चाय में अपनी सास और पति को नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं, घर में सारा सामान बिखरा हुआ मिला और कीमती सामान भी गायब मिला है। खरखौदा थाना पुलिस को पीडि़त परिवार ने शिकायत दी और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर फरार
जानकारी के अनुसार सोनीपत के खरखौदा गुरुकुल वाली गली निवासी मनजीत की शादी 13 नवंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली पल्लवी के साथ शादी हुई थी। शादी के लिए पल्लवी के परिवार को सवा लाख रुपये भी दिए गए थे। मनजीत शादी करके 14 नवंबर को खरखौदा पहुंचा था। 24 नवंबर को शादी का रिसेप्शन रखा गया था, लेकिन 15 नवंबर की रात को ही नई नवेली दुल्हन ने मनजीत और उसकी मां शकुंतला की चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया और फरार हो गई।
घर से कीमती सामान ले उड़ी लुटेरी दुल्हन
इसके बाद सुबह 4-00 बजे दोनों को बेहोशी की हालत में खरखौदा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। स्थिति ठीक होने के बाद जब वे घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला था और कुछ कीमती सामान भी गायब मिला। फिलहाल दुल्हन और उसके पिता का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पीडि़त पक्ष ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। वहीं, मामले में जानकारी देते हुए खरखौदा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सौरव ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि मनजीत नाम के शखस ने उत्तराखंड हरिद्वार की रहने वाली पल्लवी नाम की महिला से शादी की थी,लेकिन शादी की अगली रात वह फरार हो गई। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
————–
शादी के अगले ही दिन पति और सास को नशीली चाय पिलाकर दुल्हन कीमती सामान ले उड़ी
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं