केजरीवाल बोले,दिल्ली व पंजाब में ही बिजली बिल जीरो आते है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/17 नवंबर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान ने बरनाला और गिद्दरबाहा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आप प्रत्याशियों के समर्थन जनसभाएं की। बरनाला से पार्टी प्रत्याशी हरिंदर सिंह धालीवाल और गिद्दरबाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के समर्थन में जनसभा कर अरविंद केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में मुफत बिजली, इलाज और अच्छे स्कूल देने का वादा पूरा कर रही है। उन्होंने कहा, आज पूरे देश में केवल दिल्ली और पंजाब के लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं, जहां शानदार इलाज मिल रहा है। साथ ही सिविल अस्पताल और सरकारी स्कूलों का भी कायाकल्प किया जा रहा है। ढाई साल पहले आप लोगों ने ऐतिहासिक बहुमत देकर पंजाब में हमारी सरकार बनाई थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज तक पंजाब के इतिहास में कभी किसी पार्टी की इतनी सीट नहीं आई और इतने बहुमत से सरकार नहीं बनी। जब आपने 117 में से 92 सीट देकर इतने बहुमत से सरकार बनाई थी तो आपकी उंमीदें भी थीं कि सरकार ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करेगी। जब से आप ने सरकार बनाई है, हमारी सरकार रात-दिन 24 घंटे जनता के लिए काम करने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा, जब हम चुनाव में घूमा करते थे। लोग अपनी सबसे बड़ी समस्या बताते थे, लोग हमें अपने बिजली के बिल दिखाते थे कि देखो इतने हजार रुपये का बिजली का बिल आ गया। हमने सत्ता में आने के बाद पुराने बिल माफ कर दिए और बिजली फ्री कर दी। अब सब लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। हमने बिजली फ्री करने का जो सबसे बड़ा वादा किया था, हमने उस वादे को पूरा किया है। हमने कहा था कि लोगों का इलाज फ्री कर देंगे। पूरे पंजाब में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं। सिविल अस्पताल अच्छे हो रहे हैं, वहां पर सारी दवाईयां, सारे टेस्ट, सारा इलाज फ्री करने जा रहे हैं।
भगवंत मान ने की ये अपील
वहीं भगवंत मान ने कहा, केवल आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने काम की राजनीति की है और बड़ी-बड़ी पार्टियों को अपने मेनिफेस्टो बदलने पर मजबूर कर दिया। पहले कोई पार्टी स्कूल, अस्पताल, बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर या नौकरी देने की बात नहीं करती थी। आज भी मैं चंडीगढ़ में करीब 1700 लडक़े-लड़कियों को पंजाब पुलिस में भर्ती के नियुक्ति पत्र देकर आया हूं। यह सब मिलाकर ढाई साल के अंदर सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों की संखया 48 हजार से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा, यह काम की राजनीति अरविंद केजरीवाल ने सिखाई है। आगे ढाई साल सरकार अपनी है, हम और तेजी से काम करेंगे और अगर आपको हमारी सरकार का काम पसंद आया तो आप हमें अगली बार भी मौका देंगे। आज मैं आपसे विनती करने आया हूं कि इस बार फिर बरनाला में झाडू चलाओ। हरिंदर धालीवाल आपका अपना है, आपके बीच रहने वाला है। उसे आपकी समस्याओं का पता है, बाकी ये लोग तो चंडीगढ़ में बैठे रहते हैं, आप अपनी समस्याओं के लिए उन्हें कहां ढूंढते फिरोगे।
————-

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड