साइबर ठगों का जाल, पत्नी पहचान नहीं पाई पति की आवाज, हो गई ठगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/17 नवंबर: साइबर जालसाजों ने एक महिला से मोबाइल पर उसके पति की आवाज में बातकर 50 हजार रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम मानेसर पुलिस ने आईएमटी सेक्टर-7 गांव बासकुशला निवासी पूजा कुमारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त पूजा ने बताया कि 7 अक्टूबर को अनजान मोबाइल नंबर से उनके फोन पर कॉल आई थी। कॉलर ने 50 हजार रुपये की जरूरत होने की बात कही। पीडि़ता को लगा कि उनके पति ने किसी और के फोन से कॉल की है। उन्होंने कहा कि फोन पर आवाज पति की ही लगी और उन्होंने कॉलर के कहने पर 25-25 हजार रुपये दो बार ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब पूजा ने अपने पति को फोन करके पूछा कि रुपये मिल गए तो उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
पोस्ट लाइक का टास्क देकर 2 लाख 65 हजार रुपये ठग लिए
वहीं फरीदाबाद के सेक्टर-8 एरिया में रहने वाले शखस को पोस्ट व प्रोडक्ट लाइक का टास्क देकर ठगी कर ली गई। आरोपियों ने प्रीपेड टास्क में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर रुपये ट्रांसफर करा लिए। अब साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने ठगी की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-8 एरिया के रहने वाले अनुज गोयल ने दी है। कुछ दिन पहले इन्हें वॉट्सएप पर एक मेसेज आया था। जिसमें पोस्ट व प्रोडक्ट लाइक करने पर कमिशन मिलेगा कहते हुए टेलीग्राम लिंक भेजकर जोड़ लिया गया।
2 लाख 65 हजार रुपये की ठगी
कोमल नामक युवती ने बात की और खुद को कंपनी की रिसेप्शनिस्ट बताया। फिर युवती ने प्रीपेड टास्क में निवेश पर बेहतर मुनाफे का झांसा देकर अलग-अलग ट्रांजेक्शन में ट्रांसफर करा लिए। लेकिन रिफंड के दौरान युवती ने अलग-अलग चार्ज बताकर और रुपये ट्रांसफर कराए। कुल 2 लाख 65 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है। मामले में प्राथमिक जांच के बाद साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने ठगी की एफआईआर दर्ज की है।
————-

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड