प्रिंकल का बचाव करते हुए हमलावर ने नवजीत को मारी थी गोलियां, एक अधिकारी लाइन हाजिर करने की चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रिंकल फायरिंग केस में नई सीसीटीवी फुटेज आई सामने

लुधियाना 16 नवंबर। कुछ दिन पहले लुधियाना के खुड्‌ड मोहल्ला में शू कारोबारी प्रिंकल लुधियाना पर कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग में प्रिंकल और टैटू आर्टिस्ट नवजीत कौर को गोलियां लगी थी। इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है। फुटेज से पता चलता है कि दो बदमाश पहले शू खरीदने के बहाने से शोरुम में घुसे थे। जिसके बाद तीसरा बदमाश बाहर से आकर प्रिंकल पर एक गोली चलाता है। लेकिन प्रिंकल बचाव करने को बदमाश को फायरिंग करने से रोकता हुआ बाहर जाकर टेबल के नीचे गिर जाता है। इसी बीच नवजीत प्रिंकल का बचाव करने उसके पीछे भागती है। लेकिन जब नवजीत बाहर जाकर पिस्तौल देखती है तो वह अपना बचाव करने भागती है। इसी बीच शोरुम के अंदर घुसे दो बदमाश बाहर आकर नवजीत की पीठ पर फायरिंग करते है। फिर प्रिंकल अपना बचाव करने को टेबल के नीचे से फायर करता है और बदमाश वहां से भाग जाते हैं। एक बदमाश के गोली लगने के कारण वह सड़क पर पिस्तौल फेंककर फरार हो जाता है। हालांकि पहले प्रिंकल के शोरुम पर काम करने वाले वर्करों ने कहा था कि उन्होंने लेटकर अपना बचाव किया और बदमाश उनके ऊपर गोलियां चला रहे थे। लेकिन फुटेज में लेटने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

एक अधिकारी को किया गया लाइन हाजिर
चर्चा है कि यह वारदात की सीसीटीवी फुटेज को गोपनीय रखा गया था। लेकिन एक अधिकारी द्वारा इस वीडियो को कुछ चुनिंदा लोगों को भेज दी गई। जिसके बाद फायरिंग की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। चर्चा है कि एक अधिकारी को विभाग की गुप्त जानकारी को लीक करने के चलते उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। हालांकि पुलिस विभाग की और से इसकी पुष्टि नहीं की गई।

हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण

हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण