उधार दिए 10 हजार न मिलने पर करियाना शॉप मालिक व पत्नी को मारी गोलियां, आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 16 नवंबर। मुल्लांपुर के प्रेम नगर में उधार दिए 10 हजार रुपए वापिस न मिलने पर गारंटर बने करियाने की दुकान चलाने वाली एक महिला और उसके पति पर एक व्यक्ति ने गोलियां चला दी। दंपति को परिवार की और से लुधियाना अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना मुल्लापुर की पुलिस ने गुड़ियां के बयान लेकर गांव हिस्सोवाल के सुरिंदर छिंदा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस द्वारा अभी इसका खुलासा न हीं किया गया है। महिला गुड़िया ने कहा कि उसने छिंदा से 10 हजार रुपए किसी जानकार को दिलाए थे। जिसके चलते वह गारंटर बनी थी। उक्त व्यक्ति ने कुछ पैसे छिंदा को लौटा दिए थे और कुछ बाकी रहते थे। उस व्यक्ति के द्वारा जब छिंदा को पैसे वापस नहीं लौटाए गए तो गुस्से में आकर छिंदा ने उसकी दुकान पर उससे बदतमीजी की। उसने अपने पति राज कुमार को बुलाया तो छिंदा ने उन दोनों पर फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार महिला गुड़िया की छाती में दो गोलियां लगी हैं। जबकि उसके पति राज कुमार यादव को एक गोली लगी है। उनका इलाज जारी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने अजनाला और रामदास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर से 15 एम्बुलेंस रवाना कीं किडनी फेल्योर से पीड़ित एक बच्चे के परिवार को 50,000 रुपये का चेक दिया गया। हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करके चिकित्सा सहायता प्राप्त की जा सकती है ।

स्वास्थ्य मंत्री ने अजनाला और रामदास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर से 15 एम्बुलेंस रवाना कीं किडनी फेल्योर से पीड़ित एक बच्चे के परिवार को 50,000 रुपये का चेक दिया गया। हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करके चिकित्सा सहायता प्राप्त की जा सकती है ।