शहीद सराभा का बलिदान दिवस आयोजित, पंजाब सरकार करतार सिंह के नाम पर रखेगें एयरपोर्ट का नाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 16 नवंबर। लुधियाना में शनिवार को राज्य स्तरीय शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस आयोजित किया गया। इस मौके कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सोंध उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। मंत्री सोंध ने कहा कि हमें शहीदों को रास्ते पर चलना चाहिए। आज यदि हमारे में शहीदी का जज्जबा है तो वह गुरुओं के कारण है। सोंध ने कहा कि शहीद कौम का और देश का गर्व है। आने वाली पीढ़ी को शहीदों के बारे में बताना जरूरी है। गदर लहर सरदार सोहन जी की अगुआई में चली थी, लेकिन उसमें सबसे युवा इंसान जुड़े था तो वह करतार सिंह सराभा थे। जो महज 19 साल की आयु में शहीद हो गए। पंजाब के इतिहास में यदि नजर दौड़ाई जाए तो देश की आजादी के लिए अधिकतर पंजाबियों ने शहादत दी है। शहीद सराभा के साथ 6 अन्य गदरी भी शहीद हुए थे। आज उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। आने वाले समय में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान हलवारा एयरपोर्ट का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम से रख सकते है।

स्वास्थ्य मंत्री ने अजनाला और रामदास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर से 15 एम्बुलेंस रवाना कीं किडनी फेल्योर से पीड़ित एक बच्चे के परिवार को 50,000 रुपये का चेक दिया गया। हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करके चिकित्सा सहायता प्राप्त की जा सकती है ।

स्वास्थ्य मंत्री ने अजनाला और रामदास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर से 15 एम्बुलेंस रवाना कीं किडनी फेल्योर से पीड़ित एक बच्चे के परिवार को 50,000 रुपये का चेक दिया गया। हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करके चिकित्सा सहायता प्राप्त की जा सकती है ।