मुह में तमंचा, हवा में फायरिंग यह यूपी है जनाब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 16 नवम्बर, लखनउ। यह किसी फिल्म का दृष्य नहीं है बल्कि गाजियाबाद के सोशल मीडिया पर एक युवक के 3 वीडियो वायरल के अंश है। दो वीडियो में युवक फायर करता दिख रहा है तो वही एक वीडियो में युवक एक अन्य युवक की पिटाई कर कर उसके मुंह में पिस्टल की नाल डाल रहा है।

पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान गाजियाबाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे दीपक नागर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है की दीपक ने अपना पुराना फोन बेचा था जिसने फ़ोन खरीदा था उसने यह वीडियो वायरल किए हैं।

पुलिस से पूछताछ में दीपक नागर ने बताया कि जिसकी ऑफिशियल है वह नोएडा से जेल जा चुका है, और अभी वह व्यक्ति जेल में है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, पिस्टल की और उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी