दिल्ली/यूटर्न/16 नवंबर: दिल्ली से एक बार फिर करोड़ों रुपए की ड्रग्स पकड़ी गई है। एनसीबी ने यहां नशीला पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ा ऑपेरशन चलाते हुए करीब 82.53 किलों से ज्यादा फाइन क्वालिटी की कोकीन बरामद की है। जांच एजेंसी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत करीब 900 करोड़ रुपए आंकी गई है। ड्रग्स के साथ लोकेश चोपड़ा और अवदेश यादव नाम के दो आरोपियों को भी गिरफ़तार किया गया है। जानकारी के अनुसार ड्रग्स तस्कर ये कोकीन दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले जांच एजेंसी ने इन्हें धर-दबोचा। बताया जा रहा है कि तस्कर गिरोह का मास्टरमाइंड दुबई में बैठा है, जो दिल्ली का बड़ा हवाला कारोबारी भी है।
कूरियन कंपनी से पकड़ी ड्रग्स
एजेंसी सूत्रों के अनुसार पहले ये ड्रग्स अहमदाबाद से सोनीपत फिर वहां से दिल्ली लाई गई थी। जांच एजेंसी का दावा है कि किसी नशीला पदार्थ की लैंड बेस्ड बरामदगी का ये अब तक का सबसे बड़ा केस है। जानकारी के अनुसार ये ड्रग्स नांगलोई और जनकपुरी इलाके से पकड़ी गई है। ये यहां कूरियन कंपनी के ऑफिस में रखी गई थी।
साइबर एक्सपर्ट जांच में जुटे, कई राज्यों में गिरोह सक्रिय
कूरियन कंपनी से मिले पते के अनुसार जांच एजेंसी इसे बुक करने वाले के बारे में पता कर रहे हैं। जांच एजेंसी के अनुसार इस गिरोह के मास्टर माइंटड को पकडऩे लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। इस गिरोह से दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मुंबई,पंजाब समेत अन्य राज्यों में कौन-कौन लोग जुड़े हैं इस बात का पता लगाया जा रहा है।
—————-
एनसीबी ने पकड़ी 900 करोड़ रुपए की कोकीन, ऑस्ट्रेलिया भेजने की थी तैयारी
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं