हरियाना/यूटर्न/16 नवंबर: हरियाना में कानून व्यवस्था किस तरह चरमरा कर रह गई है तथा आपराधियों को पुलिस का कितना खोफ है,इसका ताजा प्रमाण तब देखने को मिला जब हरियाणा के हिसार जिले के मल्लापुर गांव में देर रात सीआईए की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में सीआईए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के सिर पर और सिपाही राकेश के हाथ पर चोटें आई हैं। सीआई इंचार्ज को भी हल्की चोटें आई हैं। दोनों को हिसार के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सीआईए वन टीम को सूचना मिली थी कि न्योली खुर्द रोड पर एक कार खड़ी है, जिसमें चार युवक सवार हैं जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। वे लांधड़ी टोल पर हुई लूट के संदिग्ध भी हो सकते हैं। सूचना मिलने पर टीम के सात सदस्य सरकारी और प्राइवेट गाड़ी से मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपी सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए अपनी कार लेकर मलापुर गांव पहुंच गए। वहां पीछा कर रही सीआईए की टीम पर बदमाशों ने हमला किया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की कार में 3-4 युवक सवार थे। कार को दोनों तरफ से घेर लिया। इस दौरान आरोपी अपनी गाड़ी से सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए गाड़ी को कच्चे रास्ते से भगाकर ले गए।
आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया
सीआईए की टीम ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया। पीछा करते हुए आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मलापुर गांव के एक घर में घुस गए। उनका पीछा करते हुए प्राइवेट गाड़ी से अपने साथियों के साथ इंद्र उर्फ दाउद के घर के आगे पहुंचे तो आरोपियों ने एकदम अपनी गाड़ी एक घर में घुसा दी। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना आई कार्ड निकाल कर जब सीआईए स्टाफ के रूप में अपना परिचय देना चाहा तो एक लडक़े ने उनका आई कार्ड छीनकर तोड़ दिया।
कुल्हाड़ी और लाड़ी डंडाों से हमला
बदमाश के शोर मचाने पर करीब 15 लोग वहां आए, जिनके हाथ में कुल्हाडिय़ां और लाठी डंडे थे। आरोप है कि 15-20 लोगों ने सब इंस्पेक्टर पर हमला किया। बीच बचाव के लिए आए उनके साथी कॉन्स्टेबल राकेश पर वार किया। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हमले में उनके इंचार्ज करण सिंह को भी चोट आई है। मल्लापुर निवासी इंद्र उर्फ दाऊद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है।
————–
हरियाणा में बदमाशों को पकडऩे गई सीआईए टीम पर कुल्हाडिय़ों से हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसवाले घायल
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं