बॉयज हॉस्टल का निर्माण लटका, दो साल में होना था पूरा
चंडीगढ़ 16 नवंबर। पंजाब यूनिवर्सिटी में लड़कियों के हॉस्टल में मंजिलें जोड़ने और नए बॉयज हॉस्टल के निर्माण के लिए पंजाब सरकार से ग्रांट नहीं मिल सकी। ऐसे में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट के हाथ खड़े हो गए हैं। अब जब तक ग्रांट नहीं मिलेगी, निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का तर्क है कि पीयू मैनेजमेंट ने अब तक सरकार को निर्माण कार्य से जुड़े बिल ही नहीं भेजे। जिसके चलते ग्रांट जारी नहीं हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ हॉस्टल नंबर-11 का निर्माण अधूरा होने के कारण इसे छात्राओं को अलॉट नहीं किया जा सका है। पीयू मैनेजमेंट के मुताबिक जब तक हॉस्टल का निर्माण पूरा नहीं होगा, इसे उपयोग में नहीं लाया जाएगा। इस हॉस्टल का काम करीब दो साल पहले पूरा होना था, लेकिन ग्रांट के अभाव में अधूरा है।
यहां गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने अगस्त, 2022 में घोषणा की थी कि छात्राओं के हॉस्टल में दो अतिरिक्त मंजिलें बनाई जाएंगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी होगी। हालांकि अभी तक यह धनराशि पीयू को नहीं मिली है। इसके चलते हॉस्टल का निर्माण कार्य लटका है, जिससे छात्राओं को सैक्टर-15 और अन्य क्षेत्रों में पीजी में रहना पड़ रहा है। दूसरी तरफ, अधूरे हॉस्टल में सुरक्षा का अभाव होने के कारण पिछले साल चोरों ने 22 बड़े दरवाजे और 177 पानी की टंकियां चुरा ली थीं। पीयू ने इसे सत्र 2022-23 में छात्राओं के लिए खोलना था, कोरोना काल व निर्माण में देरी के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका।
———