जनहितैषी, 16 नवम्बर, झांसी/लखनउ। जो नहीं होना चाहिए था वह हो गया उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल को दहला देने वाली घटना की खबर आ रही है। यहां झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि, 47 के करीब नवजात को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। झांसी के इस बाल चिकित्सा वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार की देर रात यह हादसा हो गया।
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश व्याप्त है। जिन बच्चों की मौत हुई है उनके माता—पिता की रो—रो के बुरा हाल है। कुछ मां हास्पिटल प्रबंधन को दोषी ठहरा रही है और उनका कहना है कि डाक्टरों ने बच्चों को नहीं बचाया। वही डीएम का कहना है कि जो बच्चें अंदर के वार्ड में थे वहा ज्यादा कैजुवलटी हुई है बाहर के वार्ड के बच्चों को बचा लिया गया है।
सीएमएस का कहना है वार्ड में कुल 54 बच्चें एडमिट थे। सभी बच्चें लाइफ सेविंग मशीन पर थे। तभी अचानक शार्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते पूरे वार्ड में फैल गयी। अफरा तफरी का माहौल हो गया। लेकिन हास्पिटल प्रबंधन, शासन प्रशासन और फायर बिग्रेड के लोगों ने मुस्तैदी से काम किया और बच्चों को बचाने में सफल रहे वर्ना और ज्यादा कैजुअल्टी की संभावना थी।