watch-tv

नगर परिषद की अनदेखी के चलते सीवरेज के टूटे और ऊपर उठे सीवरेज के ढक्कन दे रहे हादसों को न्यौता 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर Nov 15 : नगर परिषद की अनदेखी के चलते सीवरेज के टूटे और ऊपर उठे सीवरेज के ढक्कन हादसों को न्यौता दे रहे है। शहर की सड़कों पर कई जगहों पर सीवरेज के ढक्कन सड़क की सतह से ऊपर तो कहीं नीचे लगाए गए हैं। इससे वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। कई जगहों पर ढक्कन टूटे हुए हैं जोकि वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। सीवरेज के टूटे ढक्कन वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए एक बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। शायद नगर परिषद भी हादसों के इंतजार में है। कई बार देखा गया है कि सीवरेज के टूटे हुए ढक्कन के कारण वहां से गुजर रही गाड़ी उसमें अटक जाती है। यह छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है। ओल्ड कालका रोड पर एक सीवरेज सड़क पर बना हुआ है और सड़क के लेवल से काफी ऊपर उठा हुआ है। बड़े वाहनों के गुजरने से सीवर के चारों तरफ लगा सीमेंट निकल चूका है। रात के समय इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को टुटा सीवर दिखाई नहीं देता है। सीवरेज ढक्कन के टूटे होने के कारण वहां पर इसी रोड पर अक्सर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। शहर में अनेक स्थानों पर बार बार लगाए जाने वाले मेन होल के ढक्कन के उपर से अगर किसी भी गाड़ी का टायर गुजर जाए तो उसका मसाला टूट कर सीवर में गिर जाता है और उसके सरिये दिखाई देने लग जाते हैं।

Leave a Comment