watch-tv

बड़ा एक्शन : दो हफ्ते में ही उखड़ी सड़क, मंत्री ने एक्सियन, एसडीओ और जेई किए सस्पेंड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों की शिकायत पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह ने मौके पर की कार्रवाई

हिसार 15 नवंबर। यहां सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बड़ा एक्शन लिया। उन्होंने मौके पर जांच करने के बाद बीएंडआर के एक्सईएन रजनीश, एसडीओ दलबीर राठी व जेई सुरेश को सस्पेंड कर दिया।

जानकारी के मुताबिक धान्सू से धिकताना गांव तक बनाई गई सड़क 15 दिन बाद ही उखड़ने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्माण एजेंसी से रिकवरी करने के भी आदेश दिए हैं। यहां बता दें कि बीएंडआर ने धान्सू से धिकताना गांव करीब 6 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई थी। सड़क का निर्माण 24 अक्तूबर को ही पूरा हुआ था। जबकि15 दिन बाद ही यह सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी थी। ग्रामीणों की मानें तो कोई भी वाहन आता है तो सड़क बैठ जाती हैं। साथ ही सड़क उबड़-खाबड़ बनाई हुई है। सड़क पर वाहन चलाते समय झटके लगते हैं।

बताते हैं कि ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अगर सड़क निर्माण में ठीक सामग्री लगाई जाती तो सड़क इस तरह से न उखड़ती। यह मामला सामने आने पर अधिकारियों ने इस सड़क पर तुरंत पैचवर्क करवा दिए थे।

मंत्री रणबीर सिंह गंगवा शुक्रवार को धान्सू गांव में गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने मामला रखा। मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित तीन प्रमुख अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए। मंत्री ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही विभागीय अधिकारियों को सही तरीके से काम करने की हिदायत दी है।

———–

Leave a Comment