क्रेडिट कार्ड बंद कराने को कहा तो महिला ओटीपी नंबर देकर ठगी गई
पंचकूला 15 नवंबर। यहां साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर पिंजौर निवासी पूनम से 75 हजार रुपए ऐंठ लिए। ठगी का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने लोन की किस्त मांगने के लिए पूनम को कॉल की। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक पूनम ने पुलिस बताया कि उन्होंने अक्टूबर महीने में एक क्रेडिट कार्ड बनवाया था, जिसका वह उपयोग नहीं कर रही थीं। इसी दौरान एक महिला ने फोन कर उनसे पूछा कि क्या वह अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराना चाहती हैं। पूनम ने हां में जवाब दिया तो इसके बाद कॉल करने वाली महिला ने पूनम से आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगी, जो उन्होंने दे दीं। कॉल पर बात करने वाली महिला ने पूनम से बार-बार ओटीपी मांगा, जिसे पूनम ने बिना शक किए साझा कर दिया।
कुछ दिनों बाद पूनम को बैंक की ओर से कॉल आई, जिसमें उनसे 75 हजार रुपए के लोन की किस्त भरने की बात कही गई। पूनम ने जब अपने बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की हिस्ट्री चेक की तो पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से 75 हजार रुपए का इंस्टॉलमेंट पर लोन लिया गया है। पूनम ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा है कि किसी भी अज्ञात कॉल पर अपनी बैंक डिटेल्स या ओटीपी साझा ना करें। बैंक से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सीधे बैंक की आधिकारिक हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
————