गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सराभा  नगर में श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 नवंबर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सराभा नगर में 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस संबंध में गुरद्वारा साहिब के प्रधान जसपाल सिंह ठुकराल, उप प्रधान बीबी रविंदर कौर, जनरल सेक्रेटरी गुरप्रीत सिंह बजाज और जगदीप सिंह नीलू ने कहा कि प्रकाश पर्व के दौरान भाई गुरदेव सिंह पटियाला वाले, भाई नौनिहाल सिंह हजूरी रागी तख्त श्री केसगढ़ साहिब, भाई राजेश्वर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर, भाई कृपाल सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर, महिला सत्संग सभा सराभा नगर, भाई निर्मल सिंह, भाई हरप्रीत सिंह, भाई सतनाम सिंह, भाई सुखबीर सिंह, भाई राजिंदर सिंह, भाई हरदीप सिंह और भाई मंगल सिंह द्वारा कीर्तन कर संगत को गुरबाणी विचारों से निहाल किया जाएगा।  इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर बांटा जाएगा।