(कुलवंत सिंह)
लुधियाना 14 नवंबर: सोशल मीडिया के सहारे भडकाने वाली स्पीचे डाल कर दूसरे भाईचारे को धमका कर समाज को आग के हवाले करने वाले तथकथित 4 हिन्दु नेताओं के खिलाफ कमिश्ररेट पुलिस ने मामले दर्ज किये है। अकसर यह नेता आग लगाने वाली स्पीचे डालते थे और आगे दूसरा समुदाए इनको धमकाता था तो यह लोग पुलिस के पास पहुंच जाते थे कि उनको गंनमैन दिये जाये,उनकी सुरक्षा को खतरा है। पुलिस ने फेस बुक व व्हाटस अप पर ऐसी तकरीरों से परेशान हो चुकी थी जिस कारण अब पुलिस ने मन बना लिया कि ऐसा तथाकथित नेताओं पर लगाम कसी जाये,यह लोग दो समुदाओं के बीच आग लगाने का प्रयास कर रहे है तांकि पंजाब जैसे खुशहाल राज्य का माहौल बिगाडा जाये। इसी क्रम के तहित पुलिस ने मामले दर्ज किये है,अभी पुलिस के पास और भी ऐसे अखौती नेताओं की लिस्ट है,जिनके खिलाफ आने वाले दिनों में मामले दर्ज किये जायेगें। पुलिस कमिश्रर कुलदीप चाहल का कहना था कि ऐसे किसी भी नेता को बखशा नही जायेगा जो समाज को बांटने का काम करते है और शांतमय माहौल को बिगाडना चाहते है,पहले भी इसी तरह के हरकतों के कारण पंजाब ने कई दशक काले दिन का दौर देखा है।
इसी क्रम में लुधियाना में अलग-अलग हिन्दू संगठनों के 4 लोगों पर जिला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इन चारों लोगों पर आरोप है कि फेसबुक के जरिए लगातार भडक़ाऊ पोस्ट शेयर करते हैं। जिस कारण देश की एकता को खतरा है। इनकी हेट स्पीच से अलग-अलग धर्मों में दुश्मनी पैदा हो सकती है। फिलहाल थाना हैबोवाल की पुलिस ने हिंदू संगठन के रोहित निवासी मोहल्ला स्टार सिटी के खिलाफ धारा 152,196,353 के तहत मामला दर्ज किया है। साहनी पर आरोप है कि वह अपने सोशल मीडिया खाते से हेट स्पीच देता है। इसी तरह थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस सोशल मीडिया सेल की जांच के दौरान हिंदू सिख जागृति सेना के प्रधान और हिंदू न्याय पीठ संस्था के सदस्य प्रवीण डंग पर भी मामला दर्ज किया है।
डंग पर आरोप है कि उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भडक़ाऊ भाषण और गलत बयानबाजी की है। डंग पर पुलिस ने 196(1),353(2) भारतीय न्याय संघता के तहत मामला दर्ज किया है। थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने शिव सेना के प्रमुख नेता चंद्रकांत चड्ढा पर भी हेट स्पीच करने पर एक्शन लिया है। चड्ढा पर पुलिस ने धारा 196(1),353 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने शिव सेना पंजाब के सदस्य भानू प्रताप पर भी हेट स्पीच करने का मामला दर्ज किया है। भानू पर भी आरोप है कि उसने फेसबुक के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश की है। पुलिस ने भानू प्रताप पर धारा 196(2),353(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
अपने कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे-भानू प्रताप
बेशक पुलिस इन नेताओं की ग्रिरफतारी के लिये छामेमारी कर रही है व यह सभी लोग अपने घरों व ठिकानों से फरार है,उसके बावजूद यह लोग गीदड भभकियां माने से अभी भी गुरज नही कर रहे। शिवसेना के नेता भानू प्रताप ने कहा पिछले 1 साल से उन्होंने किसी के खिलाफ या किसी समुदाय के खिलाफ कोई भडक़ाऊ स्पीच नहीं दी। वह अपने कारोबार में व्यस्त है। भानू प्रताप ने कहा पंजाब में खालिस्तान मुर्दाबाद कहने के कारण ही आज उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस प्रशासन में यदि हिंदू नेताओं पर पर्चा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि, उन्हें आज सुबह ही पता चला है कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिर भी वह अपने धर्म के कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा अन्य तीनों नेताओं के मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहे हैं।