छात्रों के आंदोलन पर बोले सांसद चन्द्रशेखर
जनहितैषी, लखनउ/अयोध्या धाम, 14 नवम्बर ।अयोध्या पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण ने प्रयागराज में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा है भाजपा की केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है तो वनडे वन शिफ्ट में बच्चों का पेपर क्यों नहीं करवा रही है।
उन्होंने कहा कि छात्रों ने बहुत अच्छा नारा दिया है अगर पेपर बटेंगे तो नंबर कटेंगे, मैं चाहता हूं सरकार बच्चों की बात माने, बच्चे बैठे हैं बच्चियां बैठी है नौजवान बैठे हैं देश का भविष्य बैठा है।
सरकार को उनकी चिंता करनी चाहिए, अगर राजनीतिक मजबूरियां ना होती तो उनके बीच जाकर मैं वहीं सड़क पर बैठता। मैं उनको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जहां नेता वोट चाहते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं कि उनकी समस्याओं का हल हो, मैं बच्चों के साथ खड़ा हूं, मैं सरकार से मांग करता हूं उनकी मांग को माने और एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराए।
पेपर लीक होता है बच्चों के भविष्य का सवाल है देश में प्रदेश में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं राजनीति से ऊपर उठकर उनकी मांग को माने, उन बच्चों की मदद करें, वह देश का भविष्य है।
बुल्डोजर न्याय पर बोले रावण
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर पर आए फैसले पर चंद्रशेखर रावण ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पर सुप्रीम कोर्ट का तमाचा है, बिना आरोप तय हुए बिना अपराधी साबित हुए बिना कोर्ट के ऑर्डर के आप किसी का घर नहीं गिरा सकते,आप खुद से कोर्ट नहीं हो, आप खुद जज नहीं हो, सरकार की जो गलत नीतियां थी तानाशाही थी उसको सुप्रीम कोर्ट ने सबक सिखाया है।