चंडीगढ/यूटर्न/13 नवंबर: पंचकूला में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर में एक अपराधी घायल हो गया। पंचकूला में बरवाला के नजदीक मोली पुलिस और डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने नाका लगा रखा था। इस दौरान रायपुररानी की तरफ से आ रही दो गाडिय़ां हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो और हिमाचल नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी पुलिस को देखकर भागने लगी। इनमें से एक गाड़ी में बैठे युवक ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में नाके पर तैनात डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने भी गोलियां चलानी शुरू की। स्कॉर्पियो पर लगभग 6 गोलियां दागी गई। इसके बाद दो युवक फॉर्च्यूनर गाड़ी मौके पर छोडक़र फरार जबकि स्कॉर्पियो में बैठे एक युवक को गोली लग गई। एक युवक को गिरफतार कर लिया गया है। दोनों गाडिय़ां चोरी की हैं। फॉर्च्यूनर को चोरी कर आरोपी यहां से निकलने की कोशिश में थे। चंडी मंदिर सीआईए इंचार्ज प्रवीण कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ यूको पर गोलियां चलाई और एक युवक को गिरफतार किया। आरोपियों से काफी संखया में जैमर, नंबर प्लेट और हथियार बरामद हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह आरोपी चोरी करने वाली जगह के आसपास एरिया को जाम करने के लिए अपने पास जैमर रखते थे। वहीं गाड़ी कोई आवाज ना करे, इसके लिए स्पेशल जैमर भी अपने पास रखते थे। घटना मंगलवार रात ढाई बजे की है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पहले रात करीब साढ़े 12 बजे पंचकूला से स्कॉर्पियो चुराई। उसके बाद यह वहां से निकल रहे थे तो पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई।
————-
