watch-tv

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज से आगाज, नेता प्रतिपक्ष के बिना सदन में बैठेगी कांग्रेस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/13 नवंबर: हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 13, 14 और 18 नवंबर को तीन दिन चलेगा। सेशन के दौरान इस बार प्रश्नकाल और शून्य काल नहीं होगा। वहीं, कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के सत्र में उतरेगी। 37 विधायकों वाली कांग्रेस अभी तक अपना नेता नहीं चुन पाई है। कांग्रेस के सभी विधायक इस संबंध में प्रस्ताव पारित करके सीएलपी नेता चुनने का अधिकार हाईकमान को दे चुके हैं। हाईकमान के सभी नेता महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में व्यस्त हैं। चुनाव के बाद ही नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में इस विधानसभा सत्र में कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के उतारने जा रही है।
इन मुद्दों पर सैनी सरकार को घेरेगी कांग्रेस
विपक्ष डीएपी खाद की किल्लत और पराली के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत बुधवार को राज्यपाल अभिभाषण से होगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पंद्रहवीं विधानसभा के इस सत्र में नायब सरकार का रोडमैप अभिभाषण के माध्यम पेश करेंगे। बुधवार का अभिभाषण काफी संक्षिप्त होने की उंमीद है। फरवरी के आखिरी या मार्च के पहले सप्ताह में बजट सत्र भी होगा।
तीन दिन रहेगी छुट्टी
15वीं विधानसभा के पहले सेशन की पहली बैठक 25 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। उस दौरान विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी। सत्र की दूसरी बैठक 13 नवंबर, तीसरी बैठक 14 को और चौथी बैठक 18 नवंबर को होगी। बीच में 15 को गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश है। 16 और 17 नवंबर को शनिवार और रविवार हैं।
प्राथमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
वहीं, नवनिर्वाचित विधायकों के लिए 12 नवंबर को प्राथमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में शाम को हुए इस सत्र में पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की टीम विधायकों को विधायी कामकाज की बारीकियां बताई गई। कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और विस उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा और पूर्व मुखयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी संबोधित किया।
विधायक अपने हलकों की डिमांड रखेंगे
राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ही सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक अपने हलकों की डिमांड रख सकेंगे। गुरुवार को दोपहर बाद तक अभिभाषण पर चर्चा होगी। इसके बाद शाम को मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी जवाब देंगे। सरकार की ओर से कई आर्डिनेंस और विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे। इस बीच विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने आज चंडीगढ़, हरियाणा व पंजाब के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा किया। कल्याण ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी जारी किए।
————–

Leave a Comment

देश की राजनिति:झारखंड में इंडिया तो महारष्टर में एनडीए ने लहराया जीत का परचम सब हैडिंग: यूपी के सपा तो वैस्ट बंगाल में भाजपा फिसली, महाराष्ट्र में सबकुछ हाथ होते हुए भी आखिर विपक्ष के हाथों से कैसे फिसल गई जीत?