watch-tv

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कंगारू इंडस्ट्रियल लिमिटेड के विश्वा नीलम जैन को दिव्यांगों की सेवा हेतु दिया प्रशंसा पत्र 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 Nov : भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से स्कूल दरेसी, में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगों हेतु नेशनल करियर सर्विस सेंट्रल लुधियाना के सहयोग से 9 दिव्यांग भाई बहनों को 6 ट्राईसाइकिल, 1 व्हीलचेयर*2*कानों की ऊंचा सुनने वाली मशीन आदि *कंगारू इंडस्ट्रियल लिमिटेड की ओर से शासन  प्रभावीका उप महासाध्वी पूज्य गुरुनी कैलाशवती जी महाराज की  सुशिष्या हरियाणा सिंहनी  महासाध्वी सर्वज्ञ प्रभा जी  की प्रेरणा से वितरण की गई, कार्यक्रम के संयोजक राकेश जैन, ने बताया विश्व में जाना माना नाम कंगारू परिवार के नीलम जैन, विश्व जैन (कंगारू  ग्रुप) पिछले 20 वर्षों से निरंतर मानव सेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए समाज के हर उसे कोने को सहयोग कर रहा है जहां पर किसी के भी जीवन में कुछ बदलाव हो सके.इस मौके पर भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय लुधियाना इकाई के निर्देशक आशीष कुल्लू एवं उनकी टीम की ओर से कंगारू इंडस्ट्रियल लिमिटेड को विशेष प्रशंसा पत्र भी भेंट किया इस मौके पर महासाध्वी सर्व प्रज्ञा जी महाराज एवं साध्वी गण, कंगारू इंडस्ट्री लिमिटेड से विश्व जैन,नीलम जैन,महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसाइटी की महामंत्री ऋचा जैन, भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन,कार्यकारिणी सदस्य रमा जैन आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment