नगर परिषद के अध्यक्ष गुंडागर्दी पर उतरे, पत्रकार से की हाथापाई, मोबाइल कैमरा छीना
जगरांव 11 नवंबर। जगरांव नगर परिषद अक्सर विवादों में रहती है, सोमवार को हद हो गई। मीटिंग हॉल के अंदर नगर परिषद के अध्यक्ष जितिंदर पाल सिंह राणा ने पत्रकार के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी और उनका मोबाइल-कैमरा छीनने का प्रयास किया।
दरअसल पहले परिषद अध्यक्ष राणा ने 8 नवंबर को मीटिंग रखी थी, जिसे रद कर सोमवार 11 नवंबर को मीटिंग बुलाई। दोपहर में बैठक शुरू होने से पहले ही अध्यक्ष जितेंदर पाल राणा ने तुगलुकी फरमान जारी कर दिया कि पत्रकारों को मीटिंग हॉल में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। जब कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो अध्यक्ष राणा ने चुनिंदा पत्रकारों का नाम लेकर उन्हें अंदर जाने को कहा। जबकि अन्य को अंदर जाने से रोक दिया। जिसका पत्रकारों ने विरोध शुरू कर दिया।
पत्रकारों की अंदर जाने को लेकर परिषद राणा से बहस होने लगी। जब पत्रकार अंदर जाने लगे तो राणा ने पत्रकार चरणजीत सिंह चन्न का रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर अध्यक्ष ने गाली-गलौज कर उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। इस दौरान मीटिंग हॉल में पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह मलवा, पार्षद कंवरपाल सिंह, अनीता सभ्रवाल, बॉबी कपूर, सतीश कुमार पप्पू, सुधा भारद्वाज, जगजीत सिंह जग्गी, कमलजीत कौर कलेर, मैडम कल्याण, कविता कक्कड़ बैठे थे। उन्होंने अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रोषस्वरुप बैठक का बहिष्कार कर दिया।
सभी पार्षद बैठक कक्ष से बाहर आकर कार्य अधिकारी के कक्ष में बैठ गए। इन पार्षदों ने पत्रकारों का साथ देते हुए कहा कि प्रेस की आजादी पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा के अध्यक्ष राणा ने अपने चाहते पत्रकारों को मीटिंग हॉल में बुला दोहरी नीति अपनाई।
प्रेस क्लब की चेतावनी, परिषद अध्यक्ष का गलत बरताव बर्दाश्त नहीं करेंगे :
प्रेस क्लब जगरांव के अध्यक्ष दीपक जैन ने कहा कि प्रेस क्लब किसी भी जनसेवक द्वारा इस तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा। वे राज्य सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी करने के लिए भी लिखेंगे। आज अध्यक्ष राणा द्वारा की गई गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाएंगे और न्याय की मांग करेंगे।
जनहित में खबरें छापने से बौखलाए राणा :
पत्रकार चरणजीत सिंह चन्न के मुताबिक वह जनहित में नगर परिषद में चल रही अनियमितताओं की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। कुछ दिनों पहले नगर परिषद के मुलाजिमों की गुंडागर्दी के बारे में खबर प्रकाशित करने से नगर परिषद अध्यक्ष राणा बौखला गए थे। इसीलिए उन्होंने मुझे मीटिंग हॉल में जाने से रोका और गुंडागर्दी पर उतारु हो गए।
क्या कहना है ईओ का :
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुखदेव सिंह रंधावा ने कहा कि वह अध्यक्ष द्वारा पत्रकार के साथ किए दुर्व्यवहार की निंदा करते हैं। अगर अध्यक्ष को प्रेस को मीटिंग हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं देनी थी तो किसी पत्रकार को भी मीटिंग हॉल में नहीं बुलाना चाहिए था। केवल एक पत्रकार का बहिष्कार करना गलत है।
————