watch-tv

निगम कमिश्नर पुरानी इललीगल बिल्डिंगों की मांगी रिपोर्ट, जबकि नई अवैध इमारतों पर ध्यान ही नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मॉडल टाउन में अवैध बिल्डिंगों की भरमार, निगम “गूगलों से मिट्‌टी झाड़ने“ का कर रहा काम

लुधियाना 11 नवंबर। गूगलों से मिट्‌टी झाड़ने की कहावत हर किसी ने सुनी होगी, यह कहावत नगर निगम पर पूरी स्टीक बैठती है। मॉडल टाउन में धड़ल्ले से अवैध बिल्डिंगें बन गई और अभी भी कई अवैध इमारतों का निर्माण जारी है। लेकिन नगर निगम द्वारा न तो पहले अवैध कार्यें रोके गए और न ही अब रोके जा रहे हैं। दूसरी तरफ निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की और से भी जोन-सी व डी में अवैध इमारतें बनने के चलते बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को सस्पैंड कर दिया गया। निगम द्वारा एक अफसर को सस्पैंड करके अपने कपड़े तो झाड़ लिए, लेकिन अवैध इमारतों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की जा सकी। चर्चा है कि क्या एक अधिकारी के सस्पैंड होने से अवैध निर्माण रुक सकेगें। एक तरफ तो निगम कमिश्नर द्वारा पुरानी बनी अवैध इमारतों व सील बिल्डिगों की डिटेल मांगी गई है। जबकि दूसरी तरफ मॉडल टाउन इलाके में मौजूदा समय में बन रही अवैध तरीके इमारतों पर ध्यान ही नहीं है। मॉडल टाउन में पहले तैयार हुई और मौजूदा समय में बन रही कमर्शियल इमारतों के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है। पहले ही वहां पार्किंग की समस्या है और अब इन अवैध कार्यों के चलते वहां और ट्रैफिक जाम लगेगा। लोगों में चर्चा है कि पुरानी इमारतों पर कार्रवाई करने का प्रयास तो ठीक है, लेकिन नई इमारतों को कौन रोकेगा। उन्हें रोका जाए तभी आगे से ऐसे अवैध कार्य करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।

पार्किंग की व्यवस्था नहीं और हो रहे अवैध निर्माण
जानकारी के अनुसार गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज ट्रस्ट और बलबीर स्टोर की और से अवैध निर्माण किया जा रहा है। चर्चा है कि गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज ट्रस्ट की और से गोल मार्केट में अपनी दुकानें एक राजनेता को लीज पर दी गई हैं। उक्त राजनेता द्वारा दुकानें तैयार की जा रही है। हालांकि उक्त दुकानों के लिए पार्किंग की कोई जगह ही नहीं है। इसी तरह बलबीर स्टोर की और से पहले ही सड़क पर कब्जे कर वहां वाहन खड़े किए जा रहे हैं। जबकि अब स्टोर मालिक द्वारा अवैध तरीके से पीछे का घर खरीदकर उसे अपनी इमारत के साथ जोड़ना शुरु कर दिया है। जबकि उनके पास पार्किंग की व्यवस्था न होने से ट्रैफिक जाम लगेगा। लोगों तक का तो यह भी आरोप है कि बलबीर स्टोर के साथ लगती रिहायशी सड़क को भी कमर्शियल बना रखा है।

रेवेन्यू दिखाकर जेब गर्म कर रहे अफसर
जानकारी के अनुसार निगम द्वारा बसंत के द आइसक्रीम मास्टर की भी डिटेल निकाली जा रही है। लेकिन बता दें कि गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज ट्रस्ट और बलबीर स्टोर द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण बसंत स्टोर से कुछ कदमों की दूरी पर ही हैं। लेकिन अफसरों को वह दिखाई नहीं दे रहे। हालांकि पूछने पर अफसरों का कहना है कि गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज ट्रस्ट द्वारा साढ़े आठ लाख रुपए फीस जमा करवाई गई है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि साढ़े आठ लाख रुपए फीस लेकर अफसर जनता को जी के जंजाल में फंसाने पर तुले है। चर्चा यह भी है कि अफसरों द्वारा रेवेन्यू दिखाकर खुद अपनी जेब गर्म की जा रही है।

विधायक ने किया था उद्धाटन
जानकारी के अनुसार बसंत के द आइसक्रीम मास्टर्स स्टोर का उद्धाटन विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू द्वारा किया गया था। हालांकि स्टोर द्वारा पार्किंग के लिए आगे जगह छोड़ी है। लेकिन वह जगह काफी कम है। जिसके चलते ग्राहक ज्यादा आने के चलते लोग अपने वाहन सड़कों पर खड़े कर दिए जाते हैं। हालांकि निगम कमिश्नर द्वारा अवैध बिल्डिंगों की मांगी गई डिटेल में यह इमारत भी शामिल है। अब देखना होगा कि निगम द्वारा इस इमारत पर एक्शन लिया जाएगा या ऊपर से प्रेशर पड़ने पर छोड़ दिया जाएगा। चर्चा है कि इसी तरह मल्हार रोड पर स्थित नामी बेकरी को सील करने पर एक विधायक की सिफारिश के बाद उसे खोल दिया गया था।

अवैध इमारतों को रोक सकेगें कमिश्नर
लोगों में चर्चा है कि शहर में जिस तरह धड़ल्ले से जगह जगह पर अवैध इमारतें बन रही है, क्या उन्हें निगम कमिश्रर आदित्य रोक सकेगें या नहीं। वहीं यह भी चर्चा है कि कमिश्नर नए होने के चलते उनकी और से एक्शन दिखाया जा रहा है। देखना होगा कि आगे भी इस तरह कार्रवाई जारी रहेगी या राजनीतिक दबाव में रुक जाएगी।

Leave a Comment