watch-tv

महिला SDO और सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का बिल पास करने के मांगे 15 हजार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरकार के भ्रष्ट अफसरों की खुलने लगी पोल

लुधियाना 11 नवंबर। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई करने के चलते कही न कही सरकार के भ्रष्टाचार में शामिल अफसरों के चेहरे सामने आने शुरु हो चुके हैं। इसी कार्रवाई के तहत विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना रेंज की और से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बिल पास करने की एवज में लुधियाना की एसडीओ और उसके सहायक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा बिल पास करने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत ली गई थी। विजिलेंस की और से एसडीओ नेहा पंचाल और उसके सहायक नैतिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएसपी रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि यह एफआईआर पितामास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लुधियाना में जनरल मैनेजर भट्टियां बेट के गगनदीप कॉलोनी के रहने वाले सुशील कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार उक्त कंपनी लुधियाना नगर निगम लुधियाना के कमिश्नर के अधीन लुधियाना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए आईईईसी सलाहकार के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही है। फर्म को 1 अक्तूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक टेंडर आवंटित किया गया था। उक्त कंपनी का कुल 7.08 लाख रुपए का वार्षिक बिल स्मार्ट सिटी के नगर निगम जोन-डी, लुधियाना स्थित कार्यालय में जमा करवाया गया था।

एसडीओ ने कहा बिल पास कराना तो 15 हजार दो

शिकायतकर्ता के अनुसार वह बिल पास कराने के लिए एसडीओ नेहा पंचाल के ऑफिस में गए। वहां एसडीओ नेहा ने उक्त बिल पास करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जबकि अगर 15 हजार नहीं देने तो कुल राशि का 2 प्रतिशत रिश्वत देने की बात कही। शिकायतकर्ता ने एसडीओ नेहा के साथ हुई बातचीत की रिकार्डिंग कर ली। एसएसपी संधू ने बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। जिसके दौरान एसडीओ नेहा पंचाल के सहायक नैतिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

Leave a Comment