watch-tv

लुधियाना अग्रवाल को-ऑपरेटिव सोसाइटी अग्र नगर में छिड़ा एजीएम-विवाद हल कराएंगे विधायक गोगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोसाइटी के डायरेक्टर और मेंबर्स इलाका एमएलए और जिला रजिस्ट्रार से मिले

लुधियाना 11 नवंबर। रोल-मॉडल कहलाने वाली लुधियाना अग्रवाल को-ऑपरेटिव सोसाइटी अग्र नगर की एजीएम का विवाद गर्माया है। कई साल बाद रविवार को रखी सोसाइटी की एजीएम हंगामे की भेंट चढ़ गई थी। इस मामले में सोमवार को एजीएम फिर से कराने के मुद्दे पर एक डेलीगेशन इलाके के आप विधायक गुरप्रीत गोगी से उनके निवास पर मिला।

जानकारी के मुताबिक उनसे मुलाकात करने वालों में सोसाइटी के डायरेक्टर नवीन गुप्ता के साथ मेंबरों में विनय गुप्ता, नितिश मल्होत्रा, अरविंद गोयल आदि शामिल रहे। उन्होंने विधायक गोगी को इस मामले में मांगपत्र सौंपकर जिला रजिस्ट्रार के जरिए फिर से एजीएम कराने की मांग रखी। यहां काबिलेजिक्र है कि सोसाइटी की मैनेजमेंट का कल की एजीएम में विरोध करने वाले विपक्ष के सदस्य उनसे मिलने गए थे।

इसे लेकर विधायक गोगी ने बताया कि उन्होंने रजिस्ट्रार से संपर्क कर फिर से एजीएम कराने को कहा है। वह फिलहाल दोनों पक्षों से बात करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। साथ ही गोगी ने खुलासा किया कि दूसरे पक्ष के लोग भी उनसे मिले थे। वह दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर जल्द ही विवाद हल कराने का प्रयास करेंगे। उधर, सोसाइटी का यही डेलीगेशन जिला रजिस्ट्रार गुरजोत सिंह से भी मिला। साथ ही उनको मांगपत्र सौंपकर जल्द ही फिर से एजीएम बुलाने की मांग रखी।

सुनवाई ना हुई तो जड़ देंगे

सोसाइटी को ताला : नितिश

लुधियाना अग्रवाल को-ऑपरेटिव सोसाइटी अग्र नगर में एजीएम को लेकर पनपे विवाद को लेकर कई मेंबरों में भारी रोष है। सोसाइटी के मेंबर नितिश मल्होत्रा ने तो दोटूक कह दिया कि अगर उन जैसे मेंबरों की सुनवाई नहीं होगी तो सोसाइटी आफिस में ताला जड़ दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वह काफी दिनों से सोसाइटी के मैनेजर राम गुप्ता व अन्य ओहदेदारों से पार्किंग का मुद्दे हल करने की गुहार लगा रहे थे। कल एजीएम में पार्किंग का प्रस्ताव जरुर रखा, लेकिन इस पर बाद में चर्चा करने की बात कहकर सोसाइटी के मैनेजर ने इस टाल दिया। उन्होंने रोष जताया कि जब सोसाइटी की मैनेजमेंट मेंबरों की समस्याएं ही हल नहीं कर सकती तो उनका दफ्तर बंद ही कर देना चाहिए।

———–

Leave a Comment