फिरोजपुर हादसे के चलते दाखा में डीएसपी ने मैरिज पैलेस मालिकों की बुलाई मीटिंग
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 11 नवंबर। पंजाब सरकार ने मैरिज पैलेसों में हथियार लाने और प्रदर्शन करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। पिछले दिनों फिरोजपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान गोली चलने से दुल्हन के घायल होने के मामले के मद्देनजर पंजाब पुलिस सतर्क हो गई है।
इस मामले में एसएसपी नवनीत सिंह बैंस के निर्देश पर डीएसपी दाखा विरिंदर सिंह खोसा ने विशेष मीटिंग बुलाई। जिसमें दाखा एरिया में स्थित मैरिज पैलेसों के मालिकों व प्रबंधकों को बुलाया गया। मीटिंग के दौरान उनको आगाह किया गया कि समारोहों में हथियार लाना और प्रदर्शित करना मना है। इसलिए आगामी शादियों के सीजन में मैरिज पैलेस के मालिक व प्रबंधक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर पैलेस में ना आए।
डीएसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति समारोह के दौरान हथियार लेकर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति अपने हथियार का प्रदर्शन करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
———