हरियाणा में 2 संयुक्त आयुक्तों, दो उप नगर आयुक्तों के वेतन में होगी कटौती, सीएम सैनी ने दिए आदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/10 नवंबर: हरियाणा के मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहरी स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में देरी को लेकर दो संयुक्त आयुक्तों, दो उप नगर आयुक्तों और एक कार्यकारी अधिकारी का 15 दिन का वेतन काटने का शनिवार को आदेश दिया। इसके अलावा, गुरुग्राम नगर निगम के लिपिक संदीप कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रत्येक विभाग की विभिन्न योजनाओं की निगरानी मुखयमंत्री आवास स्थित ‘मुखयमंत्री डैशबोर्ड प्रकोष्ठ’ से की जाती है। मुखयमंत्री के आदेश पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, नगर निगम अंबाला के संयुक्त आयुक्त पुनीत तथा नगर निगम उपायुक्त दीपक सूरा, नगर निगम सोनीपत के उपायुक्त हरदीप और नूंह नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल का 15 दिन का वेतन काट लिया।
2 लाख लोगों को जल्द मिलेंगे प्लॉट
इससे पहले बीते बुधवार को मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा कि 2 लाख लोगों को सरकार 100 स्क्वायर यार्ड जमीन देगी। सीएम सैनी की तरफ से इसको लेकर आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने के निर्देश गिए गए हैं। जिसके तहत 5 लाख लोगों ने जमीन के लिए आवेदन किया है। लाभार्थियों को अलग-अलग फेज में भूमि आवंटित की जाएगी। शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में 15430 लोगों को 30 स्कवायर गज के जमीन भी दी जाएगी। गांवों में 10 हजार लोगों को 50 स्कवायर गज जमीन दी जाएगी।
लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये
वहीं सीएम सैनी ने कहा कि बीजेपी की तरफ से चुनाव के दौरान वादा किया गया था कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये महीने प्रतिमाह दिए जाएंगे। अधिकारियों को इससे जुड़ी आवश्यक प्रणालियों को पूरा करने का निर्देश दे दिया गया है। जल्द ही महिलाओँ को इस योजना का लाभ मिलने वाला है।
————-

हरियाणा ने हिसार में विश्वस्तरीय एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर के लिए एनआईसीडीआईटी के साथ किया समझौता, प्रदेश के औद्योगिक विकास को मिलेगी नई उड़ान, 32,417 करोड़ रुपये का होगा निवेश, 1.25 लाख रोजगार के अवसर होंगे सृजित