खन्ना 8 नवंबर। खन्ना के आनंद नगर में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मोंटू कुमार के तौर पर हुई। मोंटू मूल रूप से बिहार के जिला समस्तीपुर का रहने वाला था और हरियाणा में काम करता था। दो दिन पहले ही खन्ना में अपने रिश्तेदारों के पास छठ पूजा पर आया था। मोंटू के रिश्तेदार शंकर ने बताया कि 2 दिन पहले उसकी बेटी का जन्मदिन था। जिसके चलते उसने अपने सांडू और साली को हरियाणा से बुलाया था ताकि वे छठ पूजा तक उनके पास ही रहें। आज सुबह मोंटू पूजा के लिए लाया गया गन्ना लेकर क्वार्टरों की छत पर जा रहा था तो ऊपर से गुजर रही 66 केवी बिजली की तारों से गन्ना छू गया। करंट लगने से मोंटू की मौके पर ही मौत हो गई। शंकर ने बताया कि अभी 8 महीने पहले ही मोंटू की शादी उसकी साली के साथ हुई थी। इस हादसे ने परिवार का बेटा छीनने के साथ साथ एक युवती का सुहाग छीन लिया। उधर, सिविल अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नवदीप जस्सल ने बताया कि मोंटू को जब अस्पताल लाने पर चेक किया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है और पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
खन्ना में छठ पूजा पर आए युवक को हाईवोल्टेज तारों से लगा करंट, हुई मौत
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं