हरियाना/यूटर्न/8 नवंबर: पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस वारदात में पांच आरोपियों को गिरफतार किया गया है। ये फैक्ट्री हरियाणा के जींद मे चल रही थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की निशानदेही पर गोदाम से अमूल, वेरका, नेस्ले, एव्री-डे, मधुसूदन, आनंद, परम्, मदर डेयरी, पतंजलि आदि की पैकेजिंग मेटीरियल बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में से दो हरियाणा और तीन दिल्ली के हैं। अमूल और ईनो कंपनी के अफसरों ने जांच के बाद बताया कि माल नकली है, जिसे उनकी कंपनियों ने नहीं बनाया है। इसके लिए सदर बाजार से डुप्लीकेट प्रोडक्ट लाए जा रहे थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, उन्हें दिल्ली एनसीआर में नकली घी बनाने वाली इन फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रखे हुए थी, क्योंकि पुलिस के पास बेहद स्पेसिफिक इनपुट था इसलिए अमूल और इनो कंपनी के प्रतिनिधियों को भी क्राइम ब्रांच ने छापेमारी के दौरान अपने साथ रखा हुआ था। इससे की असली और नकली घी की पहचान तुरंत मौके पर की जा सके।
हजारों किलो घी बनाने का सामान और नकली घी बरामद
पुलिस ने जींद की इस फैक्ट्री से 240 लीटर नकली घी और करीब ढाई हजार लीटर घी बनाने का सामान और पैकेजिंग मेटेरियल बरामद किया है। गिरफतार आरोपियों के नाम ऋतिक खंडेलवाल, संजय बंसल, रोहित अग्रवाल, कृष्ण और अश्वनी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी उनका ऑपरेशन लगातार जारी है और अब उन जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है जहां पर यह लोग इन नकली जी को सप्लाई कर आम लोगों तक पहुंचा देते थे और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।
————-
नकली देसी घी बनाने वाली इकाई पर पुलिस की दब्शि,5 आरोपी गिरफतार,नामचीन कंपनियों के लगाये जा रहे थे लेबल
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं