डेराबस्सी 07 Nov : लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के तीसरे दिन डेराबस्सी क्षेत्र में जगह जगह पूजा अर्चना की गई। शहर में श्री रामतलाई सरोवर पर भारी मेले जैसा माहौल बन गया। यहां रंग बिरंगी फैंसी लाइटों के साथ पंडाल भी सजाए गए जहां सैंकड़ों व्रतियों ने डूबता सूर्य को अर्घ्य दे कर मन्नतें मांगी। रामतलाई पर शहर से कई पुरुष श्रद्धालु दंडवत करते हुए पहुंचे। इसके अलावा पर हजारों की संख्या में शाम को पूरी तैयारी और व्यवस्था कर व्रतियों के साथ परिवार समेत लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने घग्गर नदी के घाटों पर भी पहुंचे।
बाँस की टोकरी में अर्घ्य का सूप डाला व फलों के साथ सभी छठव्रति घग्घर नदी किनारे इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से अर्घ्य दान संपन्न किया। सूर्य को जल और दूध का अर्घ्य देकर छठी मैया की प्रसाद भरे सूप से पूजा की गई। इस दौरान कुछ घंटे के लिए मेले जैसा दृश्य बन गया। आतिशबाजी के बीच बच्चों में भी इस का उत्साह देखने योग्य था। पटाखे भी चलाये जा रहे थे। श्री रामतलाई सरोवर पर पूर्वांचल परिवारों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए जबकि हलका विधायक कुलजीत रंधावा, भाजपा के मनप्रीत बनी संधू, नगर प्रधान नरेश उपनेजा समेत पार्षद भी रामतलाई पर नतमस्तक हुए। रंधावा ने छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि आप पार्टी हर वर्ग का बिना किसी भेदभाव से ख़्याल रखती है। पूर्वांचल भवन के लिए जमीन की अलॉटमेंट के अलावा शहर में पहली बार छठ पूजा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसमें सरोवर की साफ सफाई के अलावा आसपास तटों पर रंग बिरंगी फैंसी लाइटें और सुरक्षा का बंदोबस्त भी किया गया है।
घग्गर के किनारों पर भी मेले जैसा माहौल है। मुबारिकपुर कॉजवे के निकट, भांखरपुर पुल के नीचे, मारकंडा मंदिर, रेलवे पुल के साथ लगते घग्घर नदी के किनारों पर अस्थाई तौर पर बनाये घाटों पर लोगों का हजूम देखने को मिला। इस के इलावा हैबतपुर रोड, आशियाना कालोनी, बरवाला रोड पर तालाब में व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया।
फोटो सहित : डेराबस्सी में रामतलाई पर डूबते सूरज को अर्घ्य समेत पूजन के लिए पहुंचे सैंकड़ों परिवार।
: दंडवत करते पहुंच रहे श्रद्धालु