लुधियाना 7 नवंबर। एमके अग्रवाल होजरी के मालिक प्रवीन अग्रवाल द्वारा पत्नी कुसम अग्रवाल, बहू प्रीति गुप्ता, सवरन सिंह ग्रेवाल और परमिंदर सिंह के साथ मिलकर कॉलोनाइजर विनीत बवेजा के साथ 3.54 करोड़ रुपए की ठगी की थी। इस मामले में आरोपी प्रवीन अग्रवाल, कुसम, प्रीति और साथी स्वर्ण सिंह द्वारा जिला अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। जिसमें अदालत में की और से वीरवार को सुनवाई की गई। अदालत द्वारा मामले की सुनवाई करते हुए तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। गौर हो कि प्रवीन अग्रवाल एमके अग्रवाल होजरी के मालिक है। प्रवीन की और से पत्नी कुसम अग्रवाल, बहू प्रीति गुप्ता, सवरन सिंह ग्रेवाल और परमिंदर सिंह के साथ मिलकर एक प्रॉपर्टी बेचने की आढ़ में कॉलोनाइजर विनीत बवेजा के साथ मिलकर 3.54 करोड़ रुपए की ठगी मारी थी। थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने गुरदेव नगर के विनीत बवेजा की शिकायत पर कार्टन वुड्स के प्रवीन अग्रवाल, उनकी पत्नी कुसम अग्रवाल, आत्म नगर की प्रीति गुप्ता, एनआरआई कॉलोनी के सवरन सिंह ग्रेवाल और गांव मलौद के परमिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एमके अग्रवाल होजरी मालिक प्रवीन अग्रवाल, पत्नी और बहू समेत कइयों की जमानत याचिका खारिज
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं