हरियाना/यूटर्न/7 नवंबर: जींद के एसपी पर लगे आरोपों का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि हरियाणा के एक एचसीएस अधिकारी पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगे हैं। पीडि़त ने इसकी शिकायत मानव आयोग दिल्ली, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, सीएम विंडो, एससी आयोग, डीजीपी और एसपी को की है। शिकायतकर्ता ने वीडियो साथ अटैच की है। अब इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस एचसीएस अधिकारी पर आरोप लगे है वो एसडीएम की पोस्ट पर पोस्टेड है। इस मामले में एचसीएस अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और वो अचानक छुट्टी पर चले गए।
शिकायत में लिखी ये बात
शिकायत में कर्मचारियों ने बताया कि 2020 से वह मसाज का काम करता है। उसे ठेका प्रथा के तहत नौकरी मिली थी। वह एचसीएस अधिकारी के संपर्क में आया। एचसीएस ने उसे मसाज करने के लिए बुलाया। कई दिन तक ऐसा चलता रहा। लेकिन बाद में अधिकारी ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिस्तौल दिखाकर उसे धमकाया गया और पिस्तौल के बल पर उसका शारीरिक शोषण किया गया। पीडि़त ने एचसीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जींद एसपी पर लगे थे ये आरोप
बता दें 7 महिला पुलिस कर्मियों ने मुखयमंत्री नायब सैनी के नाम लेटर लिखकर एक आईपीएस अफसर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। यह आरोपी कोई और नहीं, जींद के एसपी सुमित कुमार हैं, जिन्हें मामला सामने आने के बाद ट्रांसफर कर दिया है। अब यह मामला हरियाणा महिला आयोग तक भी पहुंच गया है। आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पुलिस विभाग को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश देकर रिपोर्ट तलब की। वे पीडि़त महिला पुलिस कर्मियों से भी मिलेंगी।
————–
मसाज करने के लिए बुलाया, फिर करवाया गंदा काम… हरियाणा में एसपी के बाद अब एसडीएम पर लगे यौन उत्पीडऩ के आरोप
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं