हरियाना/यूटर्न/6 नवंबर: ऑनलाइन ट्रेडिंग, ज्यादा ब्याज देने का लालच, शेयर मार्केटिंग में पैसे लगवाने जैसे लुभाने वाले लालच देकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने वाले एक युवक के घर पर सीबीआई यानी सेंट्रल ब्यूरो इंटेलिजेंस ने रेड की है। ये रेड वार्ड 16 के विकास नगर स्थित गली नंबर तीन में स्थित जितेंद्र दहिया के मकान पर की गई है। रेड के बाद ये युवक परिवार समेत फरार है। वहीं, सीबीआई की टीम स्थानीय पुलिस को लेकर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे से उसके घर की देर रात तक तलाशी ली है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र पिछले डेढ़ साल से कंपनी बनाकर लोगों के पैसे शेयर मार्केट में लगवाने का काम करता था। लोगों को ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे ऑनलाइन बैंक खातों के जरिये पैसे लेता था। उसके सेविंग और कंपनी के नाम के कंरट खातों में करोड़ों रुपये का हिसाब किताब है। इसे लेकर सीबीआई ने उसके सभी खातों को सीज कर दिया है। वहीं, जितेंद्र पर कई प्रकार के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इनको लेकर उसे कई बार पुलिस ने हिरासत में लिया तो पिछले दिनों ही वह किसी मामले में जेल से बाहर आया था।
सीबीआई से अधिकारी अखिलेश पांडेय अपने सात करीब 20 सदस्यों की टीम लेकर पहुंचे। इनमें पुरुष और महिला अधिकारी भी शामिल रही। उन्होंने युवक के हर संभावित ठिकाने पर रेड की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है कि युवक ने पिछले डेढ़ साल में अचानक ही प्रदेश भर में अलग अलग जगहों पर करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदी है। ये संपत्ति उसने परिवार के सदस्यों के साथ अपने रिश्तेदारों के नाम भी करवा रखी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने विकास नगर में पहुंचकर गली नंबर तीन को पूरी तरह से घेर लिया। इसकी सूचना युवक और उसके परिजनों को लगी तो वे छत से बैग लेकर फरार हो गए। सीबीआई टीम ने उनके घर मिले दस्तावेजों की छानबीन की है। हालांकि सीबीआई की टीम का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। सीबीआई ने आसपास के लोगों से युवक के ठिकाने, उसके रिश्तेदार, उसके कामकाज की जानकारी जुटाई। सीबीआई ने घर को बंद कर कार्रवाई की। देर रात सीबीआई की टीम की कार्रवाई खत्म हो गई।
—————-
पानीपत पहुंची सीबीआई, ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने करोड़ों की हेराफेरी करने का मामला
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं