हमले के खिलाफ डॉक्टर हुए एकजुट, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
लुधियाना 5 नवंबर। शहर के आत्म नगर इलाके में डॉ.विशाल गर्ग पर हमले का मामला तूल पकड़ गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पंजाब और लुधियाना चैप्टर से जुड़े डॉक्टर इस मामले में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल से मिले। उनके साथ लुधियाना ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के मेंबर और माता वैष्णो देवी ट्रस्ट के सदस्य भी साथ रहे।
उन्होंने कहा कि डॉ. गर्ग पर रविवार को आत्म नगर में माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने दो व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया। वह एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और कार पार्क करते समय बेवजह ही हमले का शिकार हो गए।
आरोपियों ने डॉ. गर्ग को कई चोटें पहुंचाईं, जिससे उनको फ्रैक्चर होने के साथ उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस आयुक्त ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगीइस मौके पर डॉ. सुनील कत्याल, अध्यक्ष आईएमए पंजाब, प्रीतपाल सिंह, अध्यक्ष आईएमए लुधियाना, डॉ. रोहित रामपाल, सचिव आईएमए, डॉ. धीरेन बस्सी, डॉ. धीरज अग्रवाल, डॉ. अविनाश जिंदल, डॉ. कर्मवीर गोयल, डॉ. शिव गुप्ता, डॉ. पवन ढींगरा, डॉ. रोहित छाबड़ा, डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. विक्रम राजपूत, डॉ. दिव्यांशु, डॉ. आशीष आदि मौजूद रहे।
———-