लुधियाना 4 नवंबर। एमके अग्रवाल होजरी के मालिक प्रवीन अग्रवाल द्वारा पत्नी , बहू , सवरन सिंह ग्रेवाल और परमिंदर सिंह के साथ मिलकर कॉलोनाइजर विनीत बवेजा के साथ 3.54 करोड़ रुपए की ठगी की थी। इस मामले में आरोपी प्रवीन अग्रवाल, कुसम व प्रीति द्वारा जिला अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। जिसमें अदालत में की और से सुनवाई की गई। अदालत द्वारा मामले की सुनवाई तीन दिन बाद करने के ऑर्डर किए हैं। इस सुनवाई के बाद ही पता चल सकेगा कि तीनों आरोपियों को जमानत मिलेगी या नहीं। गौर हो कि प्रवीन अग्रवाल एमके अग्रवाल होजरी के मालिक है। प्रवीन की और से पत्नी , बहू , सवरन सिंह ग्रेवाल और परमिंदर सिंह के साथ मिलकर एक प्रॉपर्टी बेचने की आढ़ में कॉलोनाइजर विनीत बवेजा के साथ मिलकर 3.54 करोड़ रुपए की ठगी मारी थी। थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने गुरदेव नगर के विनीत बवेजा की शिकायत पर कार्टन वुड्स के प्रवीन अग्रवाल, उनकी पत्नी कुसम अग्रवाल, आत्म नगर की प्रीति गुप्ता, एनआरआई कॉलोनी के सवरन सिंह ग्रेवाल और गांव मलौद के परमिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
करोड़ों की ठगी मामले में आरोपी एके अग्रवाल के प्रवीण अग्रवाल परिवार सहित दो अन्यों को नहीं मिली राहत, पुलिस की छापेमारी शुरू
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
लुधियाना में पूरे पंजाब के सरपंच 8 नवंबर को लेंगे शपथ
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : रुपया सबसे निचले स्तर पर
Nadeem Ansari