जगरांव में सावित्री बाई फुले लाइब्रेरी बनाने की उठी मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 4 नवंबर। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर ट्रस्ट जगरांव के पदाधिकारियों और अन्य संगठन की संयुक्त मीटिंग हुई। जिसमें पहली महिला अध्यापिका सावित्री बाई फुले की याद में शहर में लाइब्रेरी बनाने की मांग रखी गई।

इस दौरान तय किया गया कि लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा करने के लिए जगरांव में गांव स्तर पर बैठकें की जाएंगी। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान अमरजीत सिंह चीमा ने कहा कि पिछली कैप्टन सरकार के समय जगरांव हल्के से विपक्षी विधायक बीबी सर्वजीत कौर माणुके ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा था कि जगरांव में माता सावित्री बाई फुले की याद में लाइब्रेरी बनाई जाए। जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी थी।

उन्होंने कहा कि जगरांव प्रशासन ने लाइब्रेरी बनाने के लिए उपयुक्त जगह मुहैया कराने को पत्र जारी कर दिया था। फिर भी कांग्रेस सरकार के दौरान लाइब्रेरी का निर्माण नहीं हो सका था।  उन्होंने कहा कि जगरांव हल्के के लोगों की माणुके के समक्ष रखी मांग पूरी की जाए।

इस मौके पर बामसेफ, माता सावित्री बाई फूले ट्रस्ट, गुरु रविदास सभा, बाबा जीवन सिंह कमेटी, नोबल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन पंजाब के प्रतिनिधियों के अलावा रणजीत सिंह हठूर, डॉ.जसवीर सिंह, घुमंदा सिंह, प्रिंसिपल सर्बजीत सिंह भट्टी, मैनेजर गुरदीप सिंह, जसवंत राय, सतनाम सिंह, अमरनाथ, सरूप सिंह, मस्तान सिंह, हरनेक सिंह गुरु, मैनेजर बलविंदर सिंह, राज कौर, प्रिंसिपल दलजीत कौर, अमरजीत कौर, कमलजीत। कौर, प्रिंसिपल गुरदेव कौर, निर्मल कौर, स्वर्ण कौर, मैनेजर दलजीत सिंह, सूबेदार बीर सिंह, गोल्डी मलक, अमन गुडे, सरपंच दर्शन सिंह पोना, राजिंदर सिंह धालीवाल, सुखमिंदर सिंह सदरपुरा मौजूद थे।

———–

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित