सूबे में कर दिए एक साथ 27 आईएएस अफसरों के तबादले
हरियाणा 4 नवंबर। सैनी सरकार ने दिवाली के बाद प्रशानिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया है। हरियाणा में एक साथ 27 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए।
जानकारी के मुताबिक इन तबादलों के तहत 10 जिलों के डिप्टी कमिश्नर भी बदल दिए गए। हिसार के डीसी प्रदीप दहिया का झज्जर ट्रांसफर किया गया है। उनकी जगह हिसार में अनीश यादव को डीसी लगाया गया । इससे पहले अनीश यादव हिसार में एडीसी के तौर पर तैनात रहे हैं। इनके अलावा मानेसर नगर निगम के कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग को गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर लगाया गया है।
जबकि कुरूक्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर राजेश जोगपाल को-ऑपरेटिव सोसाइटी हरियाणा के रजिस्ट्रार लगा दिए गए। जोगपाल इससे पहले भी यह पद संभाल चुके हैं। उधर, रोहतक के डीसी रहे अजय कुमार को गुरुग्राम में इसी पद पर लगाया गया है। इसके अलावा झज्जर के डीसी शक्ति सिंह को स्टेट फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर मिल का एमडी लगाया गया है। वहीं गुरुग्राम विकास प्राधिकारी के सीईओ मुनीष शर्मा को चरखी दादरी का डीसी लगाया गया है।
यहां काबिलेजिक्र है कि इससे ऑर्डर से कुछ मिनट पहले 28 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर के ऑर्डर जारी हुए थे। जिसमें चरखी दादरी जिले में दो अधिकारियों को डिप्टी कमिश्नर लगाया गया था। गलती का एहसास होते ही कुछ ही देर बाद झटपट नई लिस्ट जारी कर दी गई।
यहां गौरतलब है कि चार दिन पहले हरियाणआ सरकार ने कई जिलों के आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। सरकार ने एक साथ 36 अधिकारियों के तबादले किए। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण का आरोप झेल रहे जींद के एसपी भी नाम शामिल था। उन्हें जींद के एसपी पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह राजेश कुमार को एसपी पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही 23 इंस्पेक्टरों को डीएसपी पद पर प्रमोट किया गया था। हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद चीफ सेक्रेटरी के पदभार संभालने से पहले तबादलों का दौर चलने से प्रशासनिक हल्कों में भारी हलचल मची है।
———–