लुधियाना 3 नवंबर। आत्म नगर में एक डॉक्टर और घर को मालिक के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष में जमकर बहसबाजी हुई। देखते ही देखते जमकर मारपीट हुई। इस दौरान डॉक्टर की और से घर के मालिक पर उनके, उनकी पत्नी व मां के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। दूसरी तरफ घर के मालिक ने डॉक्टर पर जबरन घर के बाहर रॉन्ग पार्किंग करने और कहने के बावजूद न मानने व मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि डॉ. विशाल की और से इसकी जानकारी थाना मॉडल टाउन की पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि घर के मालिक की और से पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई। डॉ. विशाल की और से इस संबंधी चौकी आत्म नगर की पुलिस को शिकायत दी गई है। प्रॉपर्टी कारोबारी अजय मेहता ने बताया कि आत्म नगर में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में सीए विकास गर्ग व विशाल गर्ग की मां की प्रार्थना सभा थी। इस प्रार्थना सभा में डॉ. विशाल अपनी पत्नी व मां के साथ शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान डॉ. विशाल द्वारा एक घर के बाहर कार खड़ी कर दी गई। डॉ. विशाल का आरोप है कि थोड़ी देर बाद जब वे वापिस आए तो घर के मालिक ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद मारपीट शुरु कर दी। यहां तक कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए। जिसके बाद उनकी पत्नी और बुजुर्ग मां के साथ भी मारपीट की।
डॉक्टर पर बुजुर्ग से मारपीट करने के आरोप
वहीं दूसरे पक्ष के घर के मालिक का आरोप है कि उनकी मां की भी मौत हुई है। डॉ. विशाल को उन्होंने कार साइड़ पर लगाने को कहा था। जिस पर उन्होंने बहसबाजी करनी शुरु कर दी। जिसके बाद डॉ. विशाल ने उनके बुजुर्ग पिता के हार्ट पर टांगे मारी और पीटने लगे। फिर डॉ. विशाल द्वारा फोन करके अपने साथियों को मौके पर बुला लिया गया। यहां तक कि पुलिस के जरिए भी उन दबाव डालने की कोशिश की गई। वहीं एसएचओ अवनीत कौर का कहना है कि दोनों पक्ष की शिकायतें आई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।