जीरकपुर Nov 03 : नगर कौंसिल जीरकपुर का कार्यालय की इमारत इस तरीके से बनी हुई है कि उसमें किसी भी काम के लिए आने वाले लोगों को अपना वाहन खड़ा करने तथा बाहर निकालने के लिए कोई परेशानी ना हो क्योंकि इस दफ्तर के दो मुख्य द्वार बनाए गए हैं जिसमें से एक द्वारा वाहनों के अंदर जाने के लिए और दूसरा द्वारा वाहनों के बाहर जाने के लिए बनाया गया है। लेकिन दफ्तर का सिर्फ एक ही गेट खुला रहता है जब के दूसरा गेट पक्के तौर पर बंद रखा गया है। जिससे नगर कौंसिल दफ्तर में आने जाने वाले लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं क्योंकि वाहनों के अंदर जाने तथा बाहर आने के लिए एक ही गेट का प्रयोग किया जाता है और इसके कारण कई बार सड़क पर भी लंबा जाम लग जाता है क्योंकि बाहर सड़क के दोनों तरफ थाना जीरकपुर के केस प्रॉपर्टी वाहन भी खड़े किए गए हैं और भारी संख्या में लोग जीरकपुर थाना में, नगर कौंसिल दफ्तर में तथा तहसील दफ्तर में अपने काम के लिए आते हैं। अगर दूसरा गेट भी खोला जाता है तो ट्रैफिक समस्या से यहां पर काफी राहत मिल सकती है।
8 महीने पहले यहां पर हलका विधायक कुलजीत रंधावा ने भी कहा था कि हमारी सरकार में किसी भी दफ्तर का कोई भी गेट बंद नहीं होगा और उन्होंने इस नगर कौंसिल के दफ्तर का गेट खोलने के लिए भी नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। लेकिन अब 3 महीने के करीब बीत जाने के बाद भी नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा विधायक के आदेशों का पालन नहीं किया गया।