लुधियाना 2 नवंबर। महानगर के ईसा नगरी पुलिस इलाके स्थित डॉ.एवीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिवाली पर रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने हुनर का प्रदर्शन करते हुए सुंदर रंगोली के डिजाइन बनाए।
इस प्रतियोगिता के दौरान कक्षा 10वी-बी प्रथम स्थान पर रहीं, कक्षा 9वी-ए और कक्षा 10वी-ए दूसरे स्थान पर रहे और कक्षा 8वी-सी तीसरे स्थान पर रहीं।न इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन राजीव कुमार लवली ने विद्यार्थियों और स्टाफ को दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि त्यौहार हमारी आपसी एकता को मजबूत करते हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें मिलकर त्यौहार मनाने चाहिएं और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा गाबा ने भी विद्यार्थियों और स्टाफ को दिवाली के बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी। इस मौके पर अमिता, हर्ष बाला, सोनिया, गुरप्रीत बजाज, नेहा मनचंदा, जसविंदर कौर , मीनू सिद्धू, परमिंदर कौर, रीटा मोगा, दमनजीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—————-