लुधियाना 2 नवंबर। महानगर में श्री स्वामी नारायण मंदिर बाडेवाल में अन्नकूट महोत्सव शनिवार को पूरी श्रद्धा से मनाया गया। प्रकट गुरूहरि निर्मल स्वामी महाराज के सानिध्य में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों व हरि भक्तों के सहयोग से महोत्सव की तैयारियां की गईं।
भक्तों के बीच वितरित करने के लिए मंदिर प्रांगण में देसी घी के लड्डू बनाए गए। जो प्रसाद के रूप में पंजाब के अलावा हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार से भी जुड़े भक्तों के बीच वितरित किए गए। इस दौरान अक्षरपुरूषोत्तम महाराज की युगल मूर्ति के समक्ष दिव्य अन्नकूट के दर्शन, स्वामी द्वारा सत्संग की अमृत वर्षा का लाभ भक्तों ने हासिल किया।भव्य अन्नकूट महोत्सव के दौरान कष्ट निवारण महापूजा, उत्तम संगीत मंडली द्वारा हरि भजन, अन्नकूट आरती और संगीतमय प्रवचन के बाद भंडारा, संध्या आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गाय। इस मौके पर निर्मल स्वामी महाराज, साधु प्रभु स्वरूप दास आदि मौजूद रहे।
————-