पुलिस के हाई-अलर्ट पर लोगों ने लगाए सवालिया निशान
चंडीगढ़ 2 नवंबर। पुलिस की तमाम मुस्तैदी के बावजूद सिटी ब्यूटीफुल में बड़ा हादसा होने से बचा। कुछ शरारती तत्वों ने सैक्टर-22 में एक लग्जरी कार में सवार कुछ युवक चलती गाड़ी पर पटाखे जलाकर फोड़ते जा रहे थे, जिसकी वजह से चलती कार में आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में बैठे युवक उसके ऊपर पटाखे रखे जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ रही थी, पटाखे फूटते जा रहे थे। यह स्थिति बेहद खतरनाक थी, क्योंकि जलते हुए पटाखों की चिंगारियां किसी भी दोपहिया वाहन, गाड़ियों, या यहां तक कि वहां से गुजरने वाले लोगों के ऊपर गिर सकती थीं। संयोग था कि इस घटना के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, लेकिन लोगों की जान के लिए खतरा जरूर बना हुआ था।
इस घटना के दौरान चंडीगढ़ पुलिस की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कोई मामूली शरारत नहीं है, बल्कि जानबूझकर लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने का कृत्य है और पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस ने हरकत में आई। पुलिस का कहना है कि गाड़ी में बैठे इन शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन पर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि ऐसी खतरनाक गतिविधि करने वाले ये युवक कौन थे और इसके पीछे उनका उद्देश्य क्या था।