watch-tv

मॉडल टाउन में गुजरखां ट्रस्ट द्वारा तैयार की जा रही अवैध दुकानें, पार्किंग की व्यवस्था नहीं, राजनेता की छत्रछाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना नगर निगम के लापता जैसे हुए हालात

लुधियाना 1 नवंबर। लुधियाना में धड़ल्ले से एक के बाद एक अवैध निर्माण जारी है। लेकिन नगर निगम द्वारा उन निर्माणों को रोकने की जगह और तेजी से कराया जा रहा है, ताकि अफसरों की खुद की मोटी कमाई हो सके। इसी तरह करके निगम अफसर शहर का नक्शा खराब करने में अपना पूरा योगदान डाल रहे हैं। शहर में धड़ल्ले से हो रहे इन अवैध निर्माणों को देखकर लगता है कि शायद निगम लापता हो चुका है। ऐसा ही एक नया मामला पॉश इलाके मॉडल टाउन का सामने आया है। जहां पर गुजरखां कैंपस ट्रस्ट की और से गुरु नानक चैरीटेबल अस्पताल के साथ दुकानों के ऊपर ही नई दुकानें तैयार की जा रही है। जहां पर बड़े स्टोर खोले जाने की चर्चा है। जबकि दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही। हैरानी की बात तो यह है कि मॉडल टाउन में पहले ही हर समय ट्रैफिक जाम रहता है। ऊपर से नई दुकानें बनाकर और जाम की समस्या पैदा होगी। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि नगर निगम द्वारा बिना मौका देखें, आखिर कैसे परमिशनें दे दी जा रही है। जबकि नियमों के मुताबिक कोई भी कमर्शियल इमारत बनाने के लिए पहले पार्किंग व्यवस्था होना जरुरी है। लेकिन ट्रस्ट द्वारा इन दुकानों के लिए कोई पार्किंग सुविधा नहीं रखी जा रही। जिसके चलते ग्राहकों द्वारा अपने वाहन सड़कों पर लगाए जाएंगे, जिससे इलाके में और जाम की समस्या पैदा होगी। हालांकि निगम पर भी बड़े सवाल खड़े होते हैं कि आखिर बिना पार्किंग सुविधा के वे कैसे कही भी कमर्शियल कार्य कराने को परमिशनें दे रहे हैं।

राजनेता की शह पर दुकानें बनने की चर्चा
जानकारी के अनुसार गुरु नानक चैरीटेबल अस्पताल भी गुजरखां कैंपस ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके चलते अस्पताल के पास ही यह दुकानें बनाई जा रही हैं। वहीं चर्चा है कि एक राजनेता की शह पर यह दुकानें तैयार की जा रही है। उक्त राजनेता की पूरी मिलीभगत होने के चलते निगम अफसरों द्वारा मामले में चुपी साधी हुई है। लेकिन आए दिन मॉडल टाउन में किसी न किसी राजनेता की छत्रछाया में अवैध निर्माण हो रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि राजनेताओं का बस नहीं चलता नहीं, तो वह लोगों के घरों में भी दुकानें खुलवा दें।

बलबीर स्टोर भी कर रहा अवैध निर्माण
मॉडल टाउन में एक के बाद एक लगातार अवैध निर्माण होने के मामले सामने आ रहे हैं। जहां कुछ दिन पहले बलबीर स्टोर द्वारा अपने स्टोर के पीछे अवैध निर्माण कराने का मामला सामने आया था। वहीं अब उसी की कुछ दूरी पर गुजरखां कैंपस ट्रस्ट द्वारा अवैध तरीके से दुकानें बनाने का मामला सामने आ चुका है। बता दें कि इसी तरह बलबीर स्टोर के मालिक द्वारा भी अपने स्टोर के पीछे लगते घर को तोड़कर बिल्डिंग के साथ अवैध तरीके से अटैच किया जा रहा है। लेकिन नियमों के तहत देखें तो इस तरह एक बिल्डिंग दूसरी बिल्डिंग से अटैच करके नहीं बनाई जा सकती। लेकिन लुधियाना के निगम अफसरों व बिल्डिंग ब्रांच की मेहरबानी से यहां हर चीज संभव हो रही हैं।

निगम कमिश्नर भी वॉयलेंशन रोकने में असफल साबित
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले अपैक्स चैंबर की और से रखी गई एक मीटिंग में निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल शामिल हुए थे। इस दौरान कमिश्नर डेचलवाल ने अपने विचार प्रगट करते हुए कहा था कि पहले जो वॉयलेंशन हो चुकी, वह हो गई। लेकिन अब हमें सब को मिलकर सुधार करना है और आगे वॉयलेंशन नहीं होने दी जाएगी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि शहर में सरेआम वॉयलेंशन पर वॉयलेंशन हो रही है और निगम कमिश्नर को पता ही नहीं चल पा रहा या वह इसे रोकने में असफल साबित हो रहे हैं। चर्चा यह भी है कि निगम अफसरों को सब पता होने के बावजूद भी वह ऐसे व्यवहार करते हैं कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

हलके के नेता को भी नहीं मिल पा रही सूचना
वहीं चर्चा है कि हलका आत्म नगर के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के हलके में सरेआम अवैध निर्माण हो रहे हैं, लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चल पा रहा। हालांकि बलबीर स्टोर और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे अवैध निर्मणों के संबंध में बातचीत करने के लिए विधायक कुलवंत सिद्धू से संपर्क किया गया। लेकिन त्योहार में व्यस्त होने के चलते उनसे बात नहीं हो सकी।

Leave a Comment