watch-tv

कांग्रेस नेता श्रीनेत बीजेपी पर भड़कीं, पूर्व सीएम का वीडियो शेयर किया, लिखा- कैप्टन के दिल का हाल उन्हीं की जुबानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 27 अक्टूबर। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक इंटरव्यू की क्लिप शेयर कर बीजेपी और उन पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। हालांकि, उनकी पत्नी ने उनके बीजेपी टिकट पर पटियाला से चुनाव लड़ा था और उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ा था। सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो शेयर कर लिखा- अमरिंदर सिंह के दिल का हाल उन्हीं की जुबानी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से श्रीनेत ने लिखा- “मैं BJP को पंजाब पर बिना माँगे कोई राय नहीं दूंगा, मैं 1967 से पंजाब की राजनीति में हूं। 2 बार मुख्यमंत्री, 1 बार मंत्री, 7 बार MLA और 2 बार MP रहा हूं। मुझसे BJP ने सीटों या चुनावी रणनीति पर कोई बात नहीं की है। हमने BJP हंसी मज़ाक़ के लिए नहीं जॉइन की, हम सीरियस पॉलिटिशियन हैं।”

किसानों के मुद्दों पर कैप्टन ने पंजाब सरकार पर साधा था निशाना

वहीं, पत्रकार से बातचीत में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सरकार को धान प्रबंधन सही से न होने का जिम्मेदार बताया था। बीते दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह खन्ना की अनाज मंडी पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों और आढ़तियों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे लोगों ने बताया कि सरकार धान नहीं खरीद रही। वहीं, जिसकी धान खरीदी गई, उसे पैसे नहीं मिल रहे। जबकि केंद्र सरकार द्वारा धान को लेकर 44000 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। अगर किसानों को पैसा दिया जाता तो ये स्थिति पैदा न होती।

Leave a Comment