राजनीतिक हल्कों में चर्चाएं शुरु, जाखड़ के निष्क्रय होने पर भाजपा नेतृत्व ने कैप्टन को भेजगा है मोर्चे पर
खन्ना 25 अक्टूबर। कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल हो गए थे। लगभग दो साल से वह भाजपा में रहते हुए कमोबेश राजनीतिक तौर पर निष्क्रय ही रहे थे।
शुक्रवार को भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर एकाएक सक्रिय हुए। वह एशिया की सबसे बड़ी मंडी खन्ना में धान खरीद का जायजा लेने पहुंचे। अचानक उनके सक्रिय होने से राजनीतिक हल्कों में चर्चाएं भी शुरु हो गईं। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ के निष्क्रय होने की वजह से पार्टी नेतृत्व ने ‘डैमेज-कंट्रोल’ के तहत कैप्टन को मोर्चा संभालने के लिए राजी किया है। यह भी मुमकिन है कि अगले विधानसभा चुनाव में कैप्टन को सीएम-फेस के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कवायद की जा रही हो।
सियासी जानकारों की मानें तो कुल मिलाकर अगर कैप्टन एक्टिव होते हैं तो विपक्षियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। दरअसल भूतपूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बाद पंजाब में कैप्टन ही ऐसे दिग्गज नेता हैं, जो सूबे की जनता को अपने साथ जोड़ने की राजनीतिक-कला में माहिर हैं।
————-