watch-tv

पंजाब पुलिस की महिला इंस्पेक्टर अर्शप्रीत ग्रेवाल व दो मुलाजिमों पर FIR दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

5 लाख लेकर छोड़े तीन नशा तस्कर, 3 किलो अफीम का किया हेरफेर, लुधियाना में लंबा समय रही तैनात

लुधियाना 24 अक्टूबर। पंजाब पुलिस की कोरोना वॉरियर से मशहूर महिला इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल व दो मुलाजिमों पर नशा तस्करों से मिलीभगत होने के चलते एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, महिला इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल द्वारा बााप-बेटे व उसके भाई अफीम तस्कर को पांच लाख रुपए लेकर छोड़ने और तीन किलो अफीम का हेरफेर करने के आरोप लगे हैं। जिसके चलते मोगा के कोट इसे खां की पुलिस ने इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल, थाने के मुंशी गुरप्रीत सिंह और बालखंडी चौकी के मुंशी राजपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन आरोपी अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

एक अक्टूबर को पकड़ा था तस्कर, युवक व चाचा को छोड़ा
डीएसपी रमनदीप सिंह ने बताया कि कोट इसे खां थाने में तैनात एसएचओ इंस्पेरक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने एक अक्टूबर को नाके पर एक अमरजीत सिंह नामक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था। जिससे तलाशी के दौरान 2 किलो अफीम बरामद हुई। इस कार्रवाई में एसएचओ ग्रेवाल के साथ कोट इसे खां थाने के मुंशी गुरप्रीत सिंह और बालखंडी चौकी के मुंशी राजपाल सिंह भी शामिल थे। उन्होंने जब अमरजीत से पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथ नशे की तस्करी में उसका बेटा गुरप्रीत सिंह और भाई मनप्रीत सिंह भी शामिल हैं। पुलिस ने दो किलो अफीम का पर्चा दर्ज कर दिया। जबकि इस मामले में सिर्फ अमरजीत को आरोपी बनाया। जबकि गुरप्रीत व मनप्रीत सिर्फ हिरासत में रखे।

तीन किलो अफीम कर डाली गायब
वहीं पुलिस को आरोपी गुरप्रीत व मनप्रीत की निशानदेही पर तीन किलो अफीम और बरामद की। लेकिन पुलिस ने उक्त अफीम गायब कर डाली। उसे एफआईआर में शामिल ही नहीं किया। इसी बीच किसी व्यक्ति के जरिए आरोपी तस्करों ने एसएचओ अर्शदीप कौर से संपर्क किया और तस्करों को छोड़ने की एवज में पैसे ऑफर किए।

8 लाख में मांगे, 5 लाख में हुआ सौदा
जांच के दौरान पता चला कि तस्करों से एसएचओ अर्शप्रीत ग्रेवाल ने आठ लाख की रिश्वत मांगी थी। लेकिन फिर सौदा पांच लाख में तय हुआ। एसएचओ ने उक्त रिश्वत के पैसे ले भी लिए। जिसे बाद में इंस्पेक्टर और दोनों मुंशियों ने आपस में बांट लिया। जिसके बाद गुरप्रीत और मनप्रीत को छोड़ दिया गया।

​​​​​​कोरोना होने पर पूर्व सीएम ने की भी प्रशंसा
एसएचओ अर्शप्रीत कौर लंबा समय लुधियाना में बतौर एसएचओ तैनात रही है। वह थाना बस्ती जोधेवाल व मॉडल टाउन में तैनात रह चुकी है। हालाकि कोरोना काल के दौरान उन्हें कोरोना हो गया था। वह डीएमसी अस्पताल में दाखिल रही। इस दौरान पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा वीडियो कॉल करके उनसे बात करके कोरोना से लड़ने पर प्रशंसा भी की थी। अर्शप्रीत का परिवार लुधियाना के सराभा नगर में रहता है।

Leave a Comment