watch-tv

चंडीगढ़ से चलेंगी दो नई स्पेशल ट्रेनें, न्यू बोंगाईगांव व लखनऊ के यात्रियों को फायदा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 23 अक्टूबर। फैस्टिवल सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी, क्योंकि त्योहारों के दौरान सामान्य ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रही थी। इससे पहले चंडीगढ़ को सिर्फ गोरखपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन मिलती थी, लेकिन इस बार चार स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। रेलवे बोर्ड के निर्णय के अनुसार, ये स्पेशल ट्रेनें 28 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक चलेंगी। अम्बाला मंडल के डीआरएम मंदीप सिंह भाटिया ने जानकारी दी कि चंडीगढ़ से गोरखपुर और नंगल डैम से वाराणसी जाने वाली ट्रेनों के पूरी तरह बुक होने के बाद, श्रीमाता वैष्णो देवी-न्यू बोंगाईगांव और जम्मूतवी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। जिसमें श्रीमाता वैष्णो देवी-न्यू बोंगाईगांव स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से चलकर पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, साहनेवाल, चंडीगढ़, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोड़ा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया, कटिहार, किशनगंज जाएगी। वहीं जम्मूतवी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से चलकर पठानकोट, जालंधर कैंट, चंडीगढ़, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ जाएगी।

Leave a Comment