विधायक को टीचरों द्वारा रिसीव न करने पर विधानसभा स्पीकर ने लिया एक्शन, किया तलब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 23 अक्टूबर। पंजाब के जैतो के विधायक अमोलक सिंह को एक सरकारी स्कूल में सम्मान न मिलने का मामला सामने आया है। स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने न तो उन्हें रिसीव किया और न ही वह अपने कमरों से बाहर आए। इसके बाद यह मामला विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के पास पहुंचा है। स्पीकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीचरों को नोटिस जारी जवाब देने के लिए तलब किया है। स्पीकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर इस संबंधी आदेश जारी किए हैं।

यह हुआ था सारा मामला

विधायक अमलोक सिंह की तरफ से 17 सितंबर को सरकारी प्राइमरी स्कूल गोदारा की चेकिंग के लिए गए थे। इस दौरान स्कूल हेड टीचर हरविंदर सिंह गैर हाजिर थे। जबकि परमजीत कौर, गीता रानी और कुलविदंर कौर स्टाफ डयूटी पर हाजिर थी। विधायक का आरोप था कि स्कूल चेकिंग के दौरान टीचर बाहर नहीं आए। उन्हें रिसीव तक नहीं किया गया। फिर विधायक की तरफ से स्पीकर को पत्र लिखकर सूचित किया गया । इसके बाद स्पीकर ने उक्त टीचरों को अपने विधानसभा स्थित दफ्तर में बुलाया था।

पहले सीनियर अधिकारियों की आती थी शिकायतें

यह अपनी तरह का पहला मामला है। इससे पहले इस टीचरों के केस नहीं आए । हालांकि पहले इस तरह के मामले सामने आते रहते रहे है कि जब सीनियर अधिकारियों द्वारा विधायकों को बनता मान सम्मान नहीं दिया जाता था। कई बार सीनियर अधिकारियों को विधानसभा में तलब तक किया गया। लेकिन यह अपनी तरह का नया मामला है।

सीमा पार हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 5 ग्लॉक पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित तस्कर पंजाब में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के लिए हथियारों की खेप भेज रहे थे: डीजीपी गौरव यादव आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

सीमा पार हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 5 ग्लॉक पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित तस्कर पंजाब में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के लिए हथियारों की खेप भेज रहे थे: डीजीपी गौरव यादव आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर