भारतीय बाजार के सबसे बड़े इशू में जनता ने नहीं दिखाया इंटरस्ट
लुधियाना 22 अक्टूबर : मंगलवार के दिन भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा IPO यानी Hyundai Motor India लिस्टिंग हुआ , करीब ₹27,000 करोड़ से ज्यादा इश्यू वाला आईपीओ हुंडई नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पर लिस्ट हुआ वहीं इतना बड़ा IPO इश्यू प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ और 1960 रु में लगभग 1810 रु पर बंद हुआ हलांकि एक्पर्ट्स की माने तो अग्गम्मी दिनों में गिरवाट का दौर जारी रहेगा और हुंडई का यह शेयर बाजार में 1600 से 1700 के बीच बिकता दिखाई दे सकता है हलांकि लॉन्ग इन्वेस्टमेंट के रूप में देखें तो यह 2500 से 3000 तक भी छू सकता है लेकिन ताज़ा हालत गिरावट के प्रतीत हो रहे है उधर अन्य मिड कैप शेयरों में भी 40 -50 % की गिरावट से बाजार के सेंटीमेंट सही नहीं है
विदेशी इन्वेस्टर का ट्रेंड एग्जिट मोड़ : अग्रवाल
लुधियाना सिक्योरिटीज के चेयरमैन अश्विनी अग्रवाल ने कहा की हुंडई का IPO इश्यू प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर लिस्ट होने के संकेत पहले ही नजर आ रहे थे क्योकि इस वक्त विदेशी इन्वेस्टर का ट्रेंड एग्जिट मोड़ का है जिसके कारण मनचाहे परिणाम नहीं मिल पाए और कम्पनी इतने बड़े आईपीओ को संभाल नहीं पाई लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं की लॉन्ग टर्म में यह अच्छा शेयर है
बुरा रहा मिडकैप का प्रदर्शन : संजीव गुप्ता
लुधियाना स्टॉक एंड कैपिटल के डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने कहा की मिड कैप बाजार ने आज निवेशकों के हाथ लगवा दिए है बहुत कम होंगे जो आज बचे होंगे पीएनबी जैसे शेयर आज 95 रु में बिके है निवेशकों को बहुत सोच समझ कर केवल अच्छे शेयरों में निवेश करना चाहिए
सिप एवं म्युच्वल फण्ड बाजार पर भी दिखेगा असर : थापर
लुधियाना स्टॉक एंड कैपिटल के चेयरमैन टीएस थापर ने बताया की पिछले दो दिन बाजार के लिए बहुत खराब रहे है मिड कैप शेयरों का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा है कई शेयरों में 50 % तक की गिरावट देखने को मिली है बाजार की बनावटी तेजी के चलते अगर कुछ दिन गिरावट का महौल रहा तो इसका असर सिप एवं म्युच्वल फण्ड बाजार पर भी दिखेगा